केदारघाटी : अगर हुनर है तो कोई भी कार्य किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ करके दिखाया है अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट के हाट गांव निवासी मंजू आर शाह नें, जिन्होने अपनी बेजोड़ हस्तशिल्प कला से पहाड़ के जंगल में बहुतायत मात्रा में पाए जाने वाले चीड़ के पत्तों (पिरूल) को आर्थिकी का जरिया बनाया। जिस कारण से वे पूरे देश में पिरूल वुमेन के नाम से जानी जाती है और प्रसिद्ध हैं।
गौरतलब है कि कुमाऊं-मंडल के अल्मोड़ा जिले के राजकीय इंटर कॉलेज ताड़ीखेत में प्रयोगशाला सहायक पद पर कार्यरत मंजू शाह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी बेजोड़ हस्तशिल्प कला से उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। बेजोड़ हस्तशिल्प कला की वजह से मंजू शाह को पूरे देश में दर्जनों पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। बकौल मंजू पिरूल को हस्तशिल्प से जोड़कर पहाड़ की महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
पुस्तकालय गांव मणिगुह में दे रहीं हैं ग्रामीणों को प्रशिक्षण!
पिरूल वुमेन मंजू शाह इन दिनों केदारघाटी में रूद्रप्रयाग जनपद के पुस्तकालय गांव मणिगुह में पिरूल से विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनानें का प्रशिक्षण दे रहीं हैं। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्रामीण बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहें हैं।
ये है पिरूल !
उत्तराखंड के जंगलों में अधिकांश हिस्सेदारी चीड़ के जंगलों की है। बसंत के बाद चीड़ की पत्तियां गिरती हैं, जो बेहद ही ज्वलनशील होती हैं। पहाड़ों पर अधिकांश वनाग्नि की घटनाएं इन्हीं पत्तियों यानि पीरूल के कारण होती हैं। हर साल पचास लाख टन से अधिक पिरूल जंगलों से गिर रहा है। एक आंकड़े के मुताबिक तकरीबन 71 फीसदी वन भू-भाग वाले उत्तराखंड में चीड़ ने 15 फीसदी जंगल पर कब्जा कर लिया है, जबकि बांज के जंगल सिमटकर 13 फीसदी रह गए हैं। नीति नियंता भले ही इस सच्चाई से मुंह मोड़ लें, लेकिन तेजी से बढ़ता चीड़ जैव विविधता और वनस्पतिक विविधता के साथ ही वातावरण की नमी को भी खत्म कर रहा है। पिरूल से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनने से पिरूल उत्तराखंड में आय बढ़ाने के साथ ही आग बुझाने में मददगार होगा पिरूल।
पिरूल से ये उत्पाद तैयार कर रहीं मंजू शाह !
पिरूल वुमेन मंजू शाह पिरूल से टोकरी, पूजा थाल, फूलदान, आसन, पेन स्टैंड, डोरमैट, टी कोस्टर, डाइनिंग मैट, ईयर रिंग, फूलदान, मोबाइल चार्जिंग पॉकेट, पर्स, हैट, पेंडेंट, अंगूठी, सहित तमाम तरीके के साज-सज्जा के उत्पाद बना रही हैं। जो न केवल लोगों को पसंद आ रहे हैं बल्कि इन उत्पाद को बनाने से लोगों को आमदनी भी हो रही है।
रिपोर्ट- संजय चौहान
टिप्पणियाँ