उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बकरी चोर पकड़ा गया है। उसका नाम फैज है। वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना का रहने वाला है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 27 फरवरी को रुद्रप्रयाग के ग्राम करोखी निवासी बलवंत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके सिरसोली स्थित बकरियों के बाड़े में से 16 बकरियों को किसी ने चुरा लिया है। बुग्यालों में भारी बर्फबारी होने के चलते बकरियों को बाड़े में रखा जाता था। उनका बकरी पालन का पुश्तैनी काम है और वह खुद करीब 20 साल से यह काम कर रहे हैं। थाना उखीमठ ने IPC की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया।
जांच के दौरान जिले एवं अन्य सीमावर्ती जिलों में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी गई। इसमें एक जीप (UP20AT 6501) दिखी। इस जीप के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची। पूछताछ में फैज ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ