मुख्यमंत्री धामी ने आज शपथ लेने से पहले और शपथ लेने के बाद जनमानस को ये संदेश दे दिया कि वो हिंदुत्व संस्कृति के साथ अपनी नई सरकार को चलाएंगे।पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह घर पर पूजन किया उसके बाद टपकेश्वर महादेव मन्दिर में जाकर शिवालय में जलाभिषेक किया। फिर रेसकोर्स गुरुद्वारे में जाकर अरदास की। शपथ के समय भी एक मंच पर बैठे साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करना यही संकेत देता है कि पुष्कर धामी इस कार्यकाल में देवभूमि के देवों के आशीर्वाद से ही अपनी सरकार चलाएंगे।
वहीं शपथ के कुछ देर बाद ही धामी हरिद्वार गंगा पूजन के लिए पहुंचे और गंगा मैय्या का आशीर्वाद लिया, इसके बाद हरिद्वार के प्रमुख संतों के आशीर्वाद लेने उनके मठों और अखाड़ों में गए। कल वह अपने दूसरे कार्यकाल की अपनी पहली कैबिनेट बैठक करेंगे, माना जा रहा है कि बैठक में समान नागरिक संहिता कानून लाने का प्रस्ताव लाया जा सकता है जिसकी घोषणा पुष्कर सिंह धामी ने मतदान प्रचार से ठीक एक दिन पहले की थी।
टिप्पणियाँ