प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की 27 तारीख को होने वाले ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिये देशवासियों से उनके विचार और सुझाव आमंत्रित किये। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी आम लोगों के मुद्दों की बात करते हैं। इसके साथ कुछ प्रेरणादायक लोगों की कहानियों को भी साझा करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि इस माह 27 मार्च को मन की बात कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जायेगा। मुझे आशा है कि हमेशा की तरह कार्यक्रम के लिये अपने बहुमूल्य विचार और सुझाव प्राप्त होंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि आपके पास कई प्रेरक जीवन प्रसंग और विषय हैं। उन्हें आप @mygovindia या नमो-एप पर साझा करें। इसके अलावा 1800-11-7800 डायल करें और अपना संदेश रिकॉर्ड कर सकते हैं।
पीएंम मोदी के इस मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का प्रसारण 27 मार्च को होना है। बता दें कि 'मन की बात' का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के जरिए लोगों का फिर से रेडियो के प्रति लगाव देखने को मिल रहा है।
टिप्पणियाँ