कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उनके विस्थापन पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और त्रिपुरा में भी टैक्स फ्री हो गई है। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर देश ही नहीं, विदेश में भी चर्चा हो रही है। देश में बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लिखकर कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में घटित ऐसी घटना को जानने के लिए यह फिल्म देखना जरूरी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता को दिखाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को फिल्म को टैक्स फ्री करने का अहम फैसला लिया। कार्यकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी है। वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्मित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ अकथनीय उत्पीड़न और दिल दहला देने वाले संघर्ष का वर्णन किया गया है। राज्य के लोगों को यह फिल्म देखने के लिए प्रोत्साहित करने को लेकर त्रिपुरा सरकार ने राज्य में फिल्म को कर मुक्त करने का फैसला किया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट किया-'विवेक अग्निहोत्री तारीफ के काबिल हैं। बहुत भयावह और मार्मिक पलों को विवेक अग्निहोत्री ने दिखाया है जिस दौरान कश्मीरी पंडितों को उन्हीं की जगह से निकाल दिया गया था। इस मूवी को हम पूरा सपोर्ट देंगे ताकि लोग इसे देखने को लेकर इनकरेज हो सकें। इसलिए इस मूवी को हम कर्नाटक में टैक्स फ्री कर रहे हैं।' इस बीच, फिल्म के निर्माता, अभिनेता और अभिनेत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए उनकी तारीफ की। फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित करने वालों में सबसे आगे हरियाणा सरकार थी। राजस्थान में कांग्रेस विधायक ने फिल्म को कर मुक्त करने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंजे हुए सितारों से सजी फिल्म द कश्मीर फाइल्स, सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। कश्मीरी हिन्दुओं के दर्द को बयां करती यह फिल्म कश्मीर से हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है।
उत्तराखंड में टैक्स फ्री होगी फिल्म
उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम को परिवार और अपने मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इस फिल्म को राज्य में कर मुक्त करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा फिल्म में मानवीय त्रासदी को बयां किया गया है। 1990 में कश्मीर घाटी में जो मानवीय त्रासदी हुई थी, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' उसका सजीव और मार्मिक चित्रण है। सीएम धामी ने उत्तराखंड के आम जनमानस से इस फिल्म को देखने की अपील की है। उत्तराखंड सरकार कश्मीर फाइल्स को कर मुक्त करने जा रही है, ताकि हमारी वर्तमान पीढ़ी भी इस जीवंत फिल्म को देखे और समझे।
टिप्पणियाँ