निकाह के कुछ दिन बाद ही अपूर्वा और मोहम्मद एजाज शिरूर में कहासुनी शुरू हो गई थी। मोहम्मद एजाज शिरूर लगातार अपूर्वा पर मांसाहारी खाना बनाने, बुर्का पहनने और अन्य इस्लामी तौर तरीकों को अपनाने का दबाव डालता गया जिस पर अपूर्वा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। लेकिन जब मोहम्मद एजाज शिरूर का अत्याचार ज्यादा बढ़ता गया तो अपूर्वा मोहम्मद एजाज शिरूर से अलग रहने लगी।
इसी दौरान अपूर्वा (26) को मोहम्मद एजाज शिरूर (30) के बारे में यह पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। उसने मोहम्मद एजाज शिरूर से तलाक लेने का निर्णय लिया। 4 महीने पहले अपूर्वा अपने माता–पिता के साथ रहने चली गई थी। जहां से पीड़िता ने कोर्ट में तलाक का मुकदमा दाखिल कर दिया।
तलाक की मांग पर मोहम्मद एजाज शिरूर बौखला गया। फिर एक दिन मोटर साईकिल चलाना सीख रही अपूर्वा के सामने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जा पहुंचा। जहां उसने अपूर्वा के सिर, कंधे, चेहरे और हाथों पर 23 बार कुल्हाड़ी से वार किया और उसे मरणसन्न स्थिति में छोड़कर मौके से फरार हो गया।
बता दें कि पीड़िता ने ग्रेजुएशन किया है। दोनों की मुलाकत वर्ष 2018 में हुई थी। अपूर्वा की उम्र लगभग 26 और मोहम्मद एजाज की उम्र लगभग 30 वर्ष है। आरोपित एजाज ऑटो चलाता है। वहीं वह पहले से विवाहित है और उसके तीन बच्चे भी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, उसने अपूर्वा से यह बात छिपाई थी। जिसका पता उसे निकाह के काफी दिनों बाद चला था। आरोप यह भी है कि उसकी नजर अपूर्वा की संपत्ति पर थी, क्योकि वो अपने माँ–बाप की एकलौती बेटी थी। मज़बूरी में अपूर्वा का परिवार भी इस शादी के लिए मान गया था। लेकिन अब अपूर्वा जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है तो, अपूर्वा के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी अपने फैसले पर पछतावा हो रहा है।
टिप्पणियाँ