आरोपी अब्दुल रहमान के पास से 14 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
सुकमा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सुकमा क्षेत्रान्तर्गत सुकमा मलकानगिरी मार्ग के ग्राम झापरा के पास से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी अब्दुल रहमान पिता मो. इनुद्दीन उम्र 35 वर्ष साकिन सीमापुरी दिल्ली के कब्जे से 14 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना स्थल पर गवाहों के समक्ष वैधानिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर आज न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ