देहरादून में मतगणना से तीन दिन पहले उत्तराखंड बीजेपी ने चुनाव परिणामों के बाद उभरने वाले हालातों पर चिंतन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास जताया है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ पुनः सत्ता में वापसी करने जा रही है।
राजधानी में कल शाम से ही बीजेपी कार्यालय और वरिष्ठ नेताओं के घरों में राजनीतिक गहमा गहमी चलती रही। आज सुबह होटल पैसिफिक में वरिष्ठ नेताओं की लंबी बैठक शुरू हुई। जानकारी के मुताबिक बैठक में राज्य के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, संगठन प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बारी बारी से राज्य के नेताओं से विचार विमर्श किया। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सभी नेताओं ने संगठन स्तर से मिल रही मतदान की जानकारियों को साझा किया और मतगणना के उपरांत होने वाले संभावित राजनीतिक घटनाक्रम के विषय मे विचार विमर्श किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीजेपी को पूरा भरोसा है कि वो पूर्ण बहुमत से पुनः सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हर विधानसभा से फीडबैक लिया गया है उसकी समीक्षा की गई है हमे विश्वास है कि हमारी सरकार पुनः बन रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, महामंत्री अजय कुमार, सुरेश भट्ट, राज कुमार भंडारी आदि वरिष्ठ बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ