रूसी टीवी चैनल 'रेन टीवी' के एंकर ने कल समाचार सुनाने के बाद रूस की यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के विरुद्ध चैनल के पूरे स्टाफ के साथ दर्शकों के सामने इस्तीफे की घोषणा कर दी। चैनल ने रूस सरकार की मीडिया पर बढ़ती सख्ती के विरुद्ध आवाज उठाने का यह अनोखा तरीका निकाला था।
उल्लेखनीय है कि रूस की यूक्रेन पर चढ़ाई के दिन से ही पुतिन की इस कार्रवाई के विरुद्ध रूस के हजारों लोग सड़क पर उतरकर विरोध जताते रहे हैं। इनमें रूस की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। सैकड़ों लोग गिरफ्तार भी हुए हैं। खासकर पुतिन विरोधी प्रदर्शन करने वालों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।
लेकिन 4 मार्च को जो हुआ वैसा दुनिया में शाायद कहीं नहीं हुआ होगा। रूसी टीवी चैनल 'रेन टीवी' पर लाइव कार्यक्रम पूरा करने के बाद एंकर ने उठकर युद्ध के विरुद्ध नारा लगाया और इतने में पूरा स्टाफ आकर उसके पीछे खड़ा हो गया और सबने टीवी के पर्दे पर ही सामूहिक इस्तीफे की घोषणा कर दी। दर्शक यह दृश्य देखकर हक्के—बक्के रह गए।
सरकार ने इस चैनल के रूस—यूक्रेन युद्ध के समाचार दिखाने पर पाबंदी लगाई थी। इसी के विरोध में पूरे स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया। चैनल के मालिकों में से एक हैं नतालिया सिंधेयेवा। उन्होंने इस्तीफे की घोषणा से पहले अपने अंतिम लाइव कार्यक्रम में 'नो टू वॉर' कहा। इस्तीफे की घोषणा करके सभी कर्मचारी स्टूडियो से वॉकआउट कर गए।
इससे पहले सरकार ने इस चैनल के रूस—यूक्रेन युद्ध के समाचार दिखाने पर पाबंदी लगाई थी। इसी के विरोध में पूरे स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया। चैनल के मालिकों में से एक हैं नतालिया सिंधेयेवा। उन्होंने इस्तीफे की घोषणा से पहले अपने अंतिम लाइव कार्यक्रम में 'नो टू वॉर' कहा। इस्तीफे की घोषणा करके सभी कर्मचारी स्टूडियो से वॉक आउट कर गए। बाद में चैनल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कार्यक्रम अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए हैं।
इतना ही नहीं, 'रेन टीवी' पर सामूहिक इस्तीफे की घोषणा के बाद रूस का सुप्रसिद्ध 'स्वान लेक बैले' का वीडियो दिखाया गया। यह वही वीडियो था जिसे 1991 में सोवियत संघ के बिखरने के बाद रूस के सरकारी टीवी चैनल पर चलाया गया था।
टिप्पणियाँ