यूक्रेन के परमाणु बिजली संयंत्र पर रूसी सैनिकों ने हमला कर दिया है। जापोरिज्जिया में यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु बिजली संयंत्र है। इसमें छह रिएक्टर हैं।
अमेरिकी एनबीसी न्यूज के अनुसार इस घटना की जानकारी यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्विटर पर साझा की। इसमें अगर धमाका होता है तो यह चेर्नोबिल (अप्रैल 1986) से बड़ी त्रासदी होगी।
एक अन्य अंतरराष्ट्रीय संवाद समिति ने संयंत्र के प्रवक्ता एंड्रिय तुज के हवाले से कहा है कि रूसी हमले को तत्काल नहीं रोका गया तो इस संयंत्र के विकिरण से तबाही हो सकती है। एक रिएक्टर में आग लग चुकी है। प्लांट के पास के शहर एनरगोदर के मेयर दिमित्र ओरलोव का कहना है कि रूसी सैनिकों ने संयंत्र को चारों तरफ से घेर लिया है।
बता दें, बुधवार को ही अंतरराष्ट्रीय आणविक ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक मारिअनो ग्रोसी ने इस संयंत्र पर रूसी हमले की आशंका जताई थी और एक बड़े हादसे का संकेत दिया था। जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र की साइट के पास रेडिएशन के ऊंचे स्तर का पता चला है। यूक्रेन में कुल बिजली उत्पादन का 25 फीसदी उत्पादन इसी प्लांट से होता है।
गौरतलब है कि यह संयंत्र क्रीमिया से सौ मील उत्तर में डनीपेर नदी पर स्थित है जो यूरोप का सबसे बड़ा आणविक संयंत्र है। इसके सभी छह रिएक्टर 6000 मेगावाट बिजली पैदा करते हैं। इसके विपरीत चेर्नोबिल संयंत्र मात्र 3800 मेगावाट बिजली पैदा करता है।
टिप्पणियाँ