कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या मामले में अपना विरोध जताने के लिए कस्बा सहावर में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च का आयोजन मोहल्ला मुगल निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता राजकुमार दिवाकर ने किया गया था। कैंडल मार्च से नाराज कुछ असामाजिक तत्वों ने राजकुमार को जिम खाने में घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस मामले में पीड़ित ने सहावर थाने में चारों आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा दी है। सहावर के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया है कि अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
(सौजन्य से सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ