गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में तीन साल की छात्रा को मास्क नहीं लगाने पर स्कूल में प्रवेश नहीं दिया गया। बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जाहिर किया है। मामला साउथ सिटी फेज-1 स्थित शिक्षांतर स्कूल का है।
अभिभावकों का आरोप है कि इस तरह से बच्ची को स्कूल में प्रवेश करने से नहीं रोका जा सकता। इस दौरान उन्होंने कई तर्क दिए, सरकारी नियम-कायदे बताए। फिर भी उनकी कोई बात नहीं सुनी गई और स्कूल के शिक्षक मास्क लगाने की बात पर अड़े रहे।
बच्ची की मां ने स्कूल की ओर से किए गए ऐसे व्यवहार पर मोर्चा खोल दिया। उन्होंने एक वीडियो बनाकर सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे इस विषय पर आगे आएं और अपनी आवाज को बुलंद करें। स्कूल द्वारा इतने छोटे बच्चे को मास्क न लगाने पर मानसिक रूप से परेशान करना सही नहीं है। बुधवार को काफी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे।
बच्ची की मां ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ बैठक करने के बाद केवल उनकी बच्ची को स्कूल में बिना मास्क जाने की अनुमति देने की बात मानी। उन्होंने कहा कि अन्य बच्चों को भी मास्क लगाने के लिए बाध्य न किया जाए।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ