दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत बुरगुम के जंगल में शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी मारा गया। वहीं कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी पुलिस कर रही है। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ शुक्ला ने की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हुई मुठभेड़ में बुरगुम के जंगलों में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया। बुरगुम के जंगलों में डीआरजी जवानों के पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया, जवाबी कारवाई में नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने मौक़े की पड़ताल की तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव एक पिस्टल, टिफिन बम सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया है। शव की शिनाख्त पांच लाख का इनामी नक्सली एरिया कमांडर अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी के रुप में की गई है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ