मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बुधवार को फर्रुखाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था कि अयोध्या में राम मंदिर का काम शुरू होगा। अब काशी विश्वनाथ धाम भी बन रहा है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मथुरा-वृंदावन को कैसे छोड़ा जा सकता है? वहां भी काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस सबसे अधिक समय तक सत्ता में रही और उसके शासनकाल के दौरान बीजेपी, आरएसएस और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाते रहे। सीएम ने मालेगांव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की यह शरारत देश के खिलाफ अपराध है। इसलिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि हाल ही में एक गवाह ने महाराष्ट्र एटीएस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि योगी आदित्यनाथ का नाम लेने के लिए उसे मजबूर किया गया था। सीएम योगी ने कहा कि आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करने वाली यह कांग्रेस देश के साथ कैसे खिलवाड़ कर रही थी, किसी से छिपा नहीं है। सीएम योगी ने यह भी कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में रही तो आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करती रही और जब सत्ता के बाहर है तो जनता के हित के हर कार्य का विरोध कर रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर मारा है। कोरोना संकट के समय यह सरकार आपके साथ थी। आपको राशन मुफ्त में दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि कोरोना के समय बुआ, बबुआ, भाई और बहन कहां गायब थे, आप उनसे जरूर पूछना। उन्होंने कहा कि बबुआ की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था। विकास का पैसा हड़प लिया गया था, जो अब दीवारों से निकल रहा है।
टिप्पणियाँ