देश में कोरोना के नए मामले थोड़े घटे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 8 हजार, 603 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 415 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 08 हजार, 190 दर्ज की गई।
पूरे देश में केरल में अब भी सबसे अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार सुबह तक केरल में पिछले 24 घंटे में चार हजार, 995 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 269 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें पिछले 24 घंटे में 44 मौत हुई हैं, जबकि कुल 269 की संख्या में पिछले कुछ महीनों में हुई 225 मौत भी शामिल हैं। इन मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत रही। पिछले 61 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 99 हजार, 974 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 53 हजार, 856 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 12.52 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 64 करोड़, 60 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 126 करोड़, 53 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में करीब 73.63 लाख टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 138 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी 21 करोड़, 38 लाख टीके की खुराक मौजूद है।
टिप्पणियाँ