नरेंद्र मोदी के सात साल के प्रधानमंत्री काल में अब तक केंद्र सरकार में 6.98 लाख लोगों को नौकरी मिली है। इससे पहले संप्रग सरकार ने अपने सात साल के कार्यकाल में 6.19 लाख लोगो को नौकरी दी थी। यह जानकारी कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में दी है। उन्होंने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में न केवल सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज की गई है, बल्कि नई नौकरियां सृजित करने का भी प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि मार्च, 2020 तक स्वीकृत पदों की तुलना में 31,32,698 पद पर कर्मचारी कार्यरत थे, जबकि 8,72,243 पद रिक्त थे। उन्होंने यह भी कहा कि खाली पदों पर भर्ती एक लगातार चलने वाली पक्रिया है। विभाग से जो खाली पद बताए जाते हैं, जब तक उन पर नियुक्ति होती है तब तक कुछ और पद खाली हो जाते हैं।
टिप्पणियाँ