दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव हो गए हैं। इस बार टीचर्स संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (NDTF) ने जीत हासिल की है। करीब दो दशक के बाद बीजेपी समर्थक संगठन से DUTA का अध्यक्ष बना है। दयाल सिंह कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार भागी डूटा के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। चुनाव में अजय कुमार भागी को कुल 3584 वोट मिले, जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट की उम्मीदवार प्रोफेसर आभा देव हबीब को 2202 वोट मिले।
इससे पहले 1998 में दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष बीजेपी समर्थित संगठन से चुना गया था। उस समय श्रीराम ओबरॉय अध्यक्ष बने थे। उस दौरान भी केंद्र में बीजेपी की सरकार थी और इस बार भी केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इसे एनडीटीएफ के लिए बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है। इसके अलावा एग्जीक्यूटिव पद में भी NDTF के उम्मीदवार कमलेश कुमार रघुवंशी ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल वोटों में से 8,793 वोट मिले हैं।
बता दें कि डूटा चुनाव में कुल वोटर्स की संख्या 9446 है। इसमें से 7194 वोट पड़े हैं। NDTF के उम्मीदवार डॉ. एके भागी को 3584 वोट मिले। वहीं, डीटीएफ की उम्मीदवार प्रो. आभा देव हबीब को 2202 वोट मिले हैं। इनके अलावा एकेडमिक एक्शन फॉर डेवलपमेंट के उम्मीदवार प्रोफेसर प्रेमचंद को 832 वोट और निर्दलीय उम्मीदवार प्रो. शबाना आज़मी को 263 वोट मिले। इसके अलावा 313 वोट अमान्य करार कर दिए गए। डूटा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव हर दो साल के बाद होते हैं।
टिप्पणियाँ