देश में कोरोना वायरस से राहत मिलती जा रही है। पिछले 24 घंटों में कुल 8,774 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 621 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 9 हजार, 481 दर्ज की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देश में कुल 3 करोड़ 45 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3 करोड़ 39 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 4 लाख 68 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अभी एक लाख 5 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। देशभर में अब तक कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश ने अब 121 करोड़, 94 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।
ओमिक्रॉन के हैं 30 से अधिक म्यूटेशन
साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में एक बार फिर दहशत पैदा कर दी है। भारत में भी इसे लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। इधर राज्य की सरकारें भी इसे लेकर अलर्ट हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन वेरिएंट साउथ अफ्रीका, बेल्जियम, हांगकांग, बोत्सवाना समेत दूसरे देशों में तेजी से फैल रहा है। एक्सपर्ट ओमिक्रॉन को डेल्टा वेरिएंट्स से काफी ज्यादा खतरनाक बता रहे हैं। उनका कहना है कि ओमिक्रॉन के 30 से अधिक म्यूटेशन मिले हैं, जबकि डेल्टा वेरिएंट्स के 15 म्यूटेशन थे। WHO ने भी ओमिक्रॉन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है।
टिप्पणियाँ