जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ 2 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के अनुसार मुठभेड़ के दौरान आतंकी की गोलीबारी में एक मकान मालिक शदीद ज़ख्मी हो गया, जो आतंकवादी के सहयोगी के तौर पर काम कर रहा था। बाद में उसकी मौत हो गई।
वहीं, इससे पहले रविवार को श्रीनगर के नवाकदल इलाके में पुलिस दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी ज़ख्मी हो गया था। जानकारी के मुताबिक, नवाकदल के जमालता इलाके में शाम को आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं जिसमें एक पुलिसकर्मी ज़ख्मी हो गया, जिसके फौरन बाद ज़ख्मी पुलिस अधिकारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि घाटी से आतंकवाद के सफाया के लिए बीएसएफ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य में टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति में बदलाव भी किया है। जम्मू—कश्मीर में छुपे पाकिस्तानी आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने एक लिस्ट तैयार की है। इस सूची में कश्मीर में मौजूद 38 पाकिस्तानी आतंकी के नाम मौजूद हैं। इसमें 27 लश्कर के और 11 जैश ए मोहम्मद के आतंकी हैं। इसमें से 4 आतंकी श्रीनगर में 3 कुलगाम,10 पुलवामा और 10 बारामुला और 11 आतंकी कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में मासूमों का खून बहाने के लिए छिपे हैं।
टिप्पणियाँ