जम्मू-कश्मीर में इस समय 38 पाकिस्तानी आतंकी सक्रिय हैं। इन सभी आतंकियों की पहचान सुरक्षा एजेंसियों ने कर ली है। खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ऑपरेशन के जरिए इन सभी के खात्मे के लिए अभियान छेड़ दिया है।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यही कारण है कि पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों पर दहशतगर्दो को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा पाकिस्तानी रेंजर लगातार आतंकियों को नियंत्रण रेखा के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने में भी पूरी मदद कर रहे हैं। हालांकि सीमा पर सतर्क भारतीय सेना के जवान पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में सक्रिय कुल 38 आतंकियों में से 27 आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है, जबकि 11 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने इन सभी आतंकियों पर पैनी नजर रखी हुई है। ये सभी किन-किन क्षेत्रों में सक्रिय हैं, इसका आंकड़ा जुटाया जा रहा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर में सक्रिय ये आतंकी श्रीनगर, पुलवामा, बारामुला और कुलगाम जिलों में अपना नेटवर्क बढ़ाने के फिराक में हैं। हालांकि सुरक्षाबलों द्वारा अलग-अलग इलाकों में ऑपरेशन जारी है। बता दें कि अभी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की तर्ज पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया गया था। एजेंसी एनआईए समेत अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन आतंकवाद पर प्रभावी अंकुश के लिए किया गया है। यह एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की प्रभावी जांच करने के साथ अभियोजन की कार्रवाई भी करेगी।
टिप्पणियाँ