बिजनौर से रीना को जम्मू-कश्मीर पुलिस वापस अपने साथ ले गई। आरोपी साजिद उसे डेढ़ साल से कैद करके रखा था। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार आरोपी साजिद जम्मू-कश्मीर में खुद को समीर बताकर रहता था। वहां पड़ोस में रह रही पीड़िता रीना को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया। यहां कन्वर्जन कराकर उसका नाम मुस्कान रख दिया और निकाह करके साथ में रह रहा था। पीड़िता जम्मू-कश्मीर के रियासी गांव की रहने वाली है। वहां उसके पिता ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पीड़िता को डेढ़ सला तक घर में कैद करके रखा गया।
बच्चा होने पर रीना की तबीयत बिगड़ी तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मौका मिलते ही उसने अपने परिजनों को सूचना दी। जानकारी के मुताबिक रीना के नवजात बच्चे की मौत हो गई है। जांच में पता चला कि आरोपी साजिद पहले से शादी शुदा है और उसके चार बच्चों भी हैं। फिलहाल दोनों राज्यों की पुलिस साजिद की तलाश में हैं।
टिप्पणियाँ