उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। वर्ष 1970 में पूर्वी पाकिस्तान से हिन्दू बंगाली परिवारों के पुनर्वास का निर्णय लिया गया है। इन परिवारों को कृषि एवं आवास के लिए भूमि सरकार उपलब्ध कराएगी। आवास के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता का भी प्रावधान किया गया है।
मंत्रिपरिषद ने पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिन्दू बंगाली परिवारों के लिए ग्राम भैंसाया, तहसील रसूलाबाद, जनपद कानपुर देहात में पुनर्वास विभाग के नाम उपलब्ध 121.41 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित पुनर्वासन योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित योजना के अनुसार कृषि कार्य हेतु प्रति परिवार 2 एकड़ भूमि, आवास हेतु प्रति परिवार 200 वर्ग मीटर भूमि एवं 1.20 लाख रुपए आवास निर्माण हेतु प्रति परिवार दिए जाएंगे। भूमि सुधार व सिंचाई सुविधा भी दी जाएगी।
कृषि कार्य हेतु 2 एकड़ भूमि एवं आवास हेतु 200 वर्ग मीटर भूमि 1 रुपए की लीज रेंट पर प्रथम 30 वर्ष के लिए पट्टे पर दी जाएगी। यह पट्टा अधिकतम दो बार 30-30 वर्ष के नवीनीकरण के साथ अधिकतम 90 वर्ष तक के लिए दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ