जम्मू—कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित मामलों के जल्द और प्रभावी जांच के लिए राज्य जांच एजेंसी (SIA) की स्थापना की है। यह एजेंसी अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्यव करने के लिए नोडल एजेंसी होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीआइडी विंग के प्रमुख ही SIA के निदेशक रहेंगे। एसआईए का गठन आतंकवाद पर प्रभावी अंकुश के लिए किया गया है। यह एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की प्रभावी जांच करने के साथ अभियोजन की कार्रवाई भी करेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य जांच एजेंसी का गठन उन मामलों की विशेष जांच के लिए किया गया है, जिन्हें राष्ट्रीय जांच एजेंसी को नहीं भेजा गया है। पुलिस महानिदेशक के पास जांच के किसी भी बिंदु पर मामले को SIA को सौंपने का अधिकार होगा। स्थानीय थानों को आतंक सबंधी किसी भी मामले को दर्ज किए जाने और जांच के दौरान आतंकवाद की कोई गतिविधि मिलने के तुरंत बाद SIA को जानकारी देनी होगी। SIA सभी तरह की आतंकी गतिविधियां, आतंकियों को फाइनेंशियल मदद, नकली करेंसी, आतंक से जुड़े NDPS मामले, किडनैपिंग और हत्या और भारत सरकार के खिलाफ झूठे प्रचार आदि मामलों की जांच करेगी।
टिप्पणियाँ