Web Desk
भारत ने यूएनएचआरसी के 48वें सत्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान और इस्लामिक देशों के संगठन ओआइसी को खूब लताड़ लगाई। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) से दो टूक कहा है कि वह कश्मीर के मुद्दे पर नाक घुसाने की कोशिश न करे।
भारत ने यूएनएचआरसी के 48वें सत्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान और इस्लामिक देशों के संगठन ओआइसी को खूब लताड़ लगाई। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) से दो टूक कहा है कि वह कश्मीर के मुद्दे पर नाक घुसाने की कोशिश न करे। वह भारत का अभिन्न अंग है।
ओआइसी को भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान को यह भी याद दिलाया है कि वह यह न भूले कि दुनिया उसे आतंकवाद का सबसे बड़ा गढ़ मानती है। बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय प्रतिनिधि पवन बेढे ने कहा है कि पाकिस्तान को दुनिया में खुलेआम आतंकवाद को समर्थन देने वाला, वित्तीय पोषण करने वाला और हथियार उपलब्ध कराने वाला देश माना जाता है।
पाकिस्तान खुद आतंकवाद का केंद्र है और मानवाधिकारों का सबसे बड़ा शोषक है। ऐसे में भारत को पाकिस्तान जैसे एक असफल देश से लोकतंत्र की सीख लेने की जरूरत नहीं है। बेढे ने पाकिस्तान में सिख, हिंदुओं, ईसाइयों और अहमदिया मुसलमानों की स्थिति की तरफ भी दुनिया का ध्यान आकर्षित करवाया और कहा कि पाकिस्तान में हर साल अल्पसंख्यक समुदाय की हजारों नाबालिग लड़कियों को अगवा कर, जबरन कन्वर्जन कर उनका निकाह करवाया जा रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक प्रतिष्ठानों पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ