सुनील राय
कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के कार्यालय में बुजुर्ग दंपति आये. उन दोनों लोगों ने बताया कि बेटे और बहू ने उन्हें घर से निकाल दिया है. बुजुर्ग दंपत्ति की व्यथा सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर असीम अरूण स्वयं बुजुर्ग दंपत्ति को साथ लेकर उनके घर पहुंच गए. पुलिस कमिश्नर ने शांतिभंग के जुर्म में बेटे और बहू के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया. बेटे और बहू को गिरफ्तार कर तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
कानपुर जनपद के चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ मोहल्ले में कानपुर विकास प्राधिकरण की कॉलोनी है. इसी कालोनी में रहने वाले बेटे ने अपने माता –पिता के साथ दुर्व्यवहार किया. बुजुर्ग दंपत्ति के साथ काफी समय से दुर्व्यवहार किया जा रहा था मगर हद तो तब हो गई जब उसने अपने माता – पिता को घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित मां- बाप चकेरी थाने में मदद के लिए गए. अपने बेटे व बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. उसके बाद भी कोई राहत नहीं मिली. जब मामला पुलिस कमिश्नर के सामने पहुंचा तब पुलिस कमिश्नर असीम अरुण पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति अनिल कुमार शर्मा और श्रीमती कृष्णा शर्मा के साथ खुद उनके घर गए. पुलिस कमिश्नर ने बेटे और बहू को समझाने का प्रयास किया मगर वो दोनों मानने को तैयार नहीं हुए.
उसके बाद पुलिस कमिश्नर ने बेटे और बहू को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पुलिस कमिश्नर ने बुजुर्ग दंपत्ति की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी भी तैनात कर दिया. पुलिस कमिश्नर ने भी यह आदेश दिया कि किसी भी थाना क्षेत्र में यदि इस तरह की कोई शिकायत आती है तो प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण किया जाय. ऐसे मामलों में अविलम्ब बुजुर्ग दंपत्ति की सहायता की जाय.
टिप्पणियाँ