|
गुरु गोविंंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के समापन अवसर पर 25 दिसंबर को रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री सुरेश भैया जी जोशी ने पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका।
इस अवसर पर दशम गुरु के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह का जीवन त्याग और समर्पण का संदेश देने वाला है। राष्ट्रहित में अपने पूरे परिवार का बलिदान देकर उन्होंने पुरुषार्थी समाज बनाने की परंपरा कायम रखी। ऐसे त्यागी और समर्पित व्यक्तित्व की प्रेरणा से ही राष्ट्र आलोकित है। ऐसे गुरुओं की बलिदानी परंपरा जिस राष्ट्र में रही है, वह राष्ट्र निश्चित तौर पर दुनिया का मार्गदर्शन करेगा।
भैया जी को इस अवसर पर कमेटी की ओर से सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। भैया जी के साथ रा.स्व. संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री नरेन्द्र कुमार और प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश पांडेय समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। (प्रतिनिधि)
टिप्पणियाँ