|
केरल में माकपा सरकार के संरक्षण में की जा रही हिंसा की राजनीति के विरोध में गत दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मेरठ की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ क्षेत्र के संघचालक डॉ. दर्शनलाल अरोड़ा ने कहा कि माकपा सरकार और उनके गुंडों द्वारा राजनीति के नाम पर खूनी खेल खेला जा रहा है। प्रान्त संघचालक श्री सूर्यप्रकाश ने कहा कि केरल से राष्ट्रवादी विचारधारा को समाप्त करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है लेकिन यह विचारधारा जीवंत रहेगी। प्रान्त प्रचार प्रमुख श्री अजय मित्तल ने कहा कि साम्यवादी विचारधारा का इतिहास प्रारंभ से ही राष्ट्र विरोधी रहा है। केरल में माकपा सरकार के संरक्षण में हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं की जा रही हैं। राज्य की सरकार संविधान को कुचल रही है, जिसे हटाना आवश्यक हो चुका है। सभा के उपरांत हजारों स्वयंसेवकों ने काली पट्टियां बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को केरल सरकार को बर्खास्त करने की मांग वाला ज्ञापन सौंपा।
-मेरठ, विसंकें
'केरल में होती हिंसा,प्रत्येक हिन्दू के खिलाफ षड्यंत्र'
माकर्सवादी सरकार के गुंडों द्वारा केरल में आए दिन संघ और भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में राजस्थान मानवाधिकार मंच के तत्वावधान में जयपुर में महाधरना दिया गया। धरने में राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के ग्राम विकास अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ. दिनेश प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केरल में माकपा सरकार द्वारा पोषित अत्याचार दिनोंदिन बढ़ता रहा है। जहां 300 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है तो वहीं कार्यकर्ताओं को विभिन्न तरीके से नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र रचा जाता है। यह हिंसा केवल संघ के खिलाफ नहीं बल्कि प्रत्येक हिन्दू के खिलाफ षड्यंत्र है,जिसका प्रतिरोध समय पर किया जाना अत्यावश्यक हो गया है।
टिप्पणियाँ