|
कारसेवकों की याद में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल हुतात्मा दिवस के रूप में हर वर्ष रक्तदान दिवस के कार्यक्रम 2-6 नवबंर के बीच पूरे भारत में आयोजित करता है। इस संदर्भ में जयपुर प्रांत के प्रत्येक जिले में बजरंग दल की ओर से स्व. अशोक सिंघल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के साथ रक्तदान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरे जयपुर प्रांत में 2000 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान कार्यक्रम में विहिप के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री श्री विनायक राव देशपांडे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे एवं मुख्य अतिथि के रूप में अशोक गुप्त, डीसीपी-जयपुर उपस्थित थे।
श्री देशपांडे ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में मुलायम सरकार द्वारा कारसेवा करने गए कारसेवकों पर गोलियां चलावाईं गईं। इस कार्यरतापूर्ण कार्रवाई में हमारे कारसेवक शहीद हुए थे। इन शहीदों की ही याद में बजरंग दल पूरे देश में हुतात्मा दिवस मनाता है। इन दिनों रक्त दान के कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में आयोजित किए जाते हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जयपुर में पांच स्थानों- अग्रसेन अस्पताल, केशव नगर सामुदायिक केन्द्र सी-स्कीम, उर्मिला गेस्ट हाउस, दुर्गपुरा, आर्दश विद्या मंदिर, के. डी. कॉलेज में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किए गए। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ