|
पिछले दिनों राष्ट्रीय सिख संगत का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन महामंत्री श्री अविनाश जायसवाल के नेतृत्व में झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री श्री रधुबर दास से उनके आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उनसे श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व वर्ष को राज्य में हर्षोल्ललास से मनाये जाने का निवेदन किया। राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि देश-धर्म रक्षक दशम् पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशवर्ष को न केवल एक विशेष वर्ग को मनाना चाहिए बल्कि देश-विदेश में रह रहे भारतीयों के घरों तक श्री गुरुजी के संदेश को पहंुचाने का प्रयत्न करना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की शिक्षाओं को राज्य में पहुुंचाने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे श्री गुरुजी ने यूं तो पूरे विश्व को प्यार एवं वात्सल्य से निहाल किया है, लेकिन बिहार-झारखंड से उनका कुछ अतिरिक्त लगाव था। महाराज जी ने अपने जीवन के प्रारंभ के वर्ष पटना साहिब की पावन भूमि में व्यतीत किए। इसीलिए स्वाभाविक ही झारखंड के जनमानस की ओर श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व, प्रेरक, प्रभावी तथा पे्ररणादयाक प्रणाली से मनाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के त्याग, बलिदान और तप को आने वाली पीढि़यों में भरने के लिए जन जागरण करने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अवतार सिंह शास्त्री एवं प्रदेश
स. अमरप्रीत सिंह सहित वरिष्ठ लोग
उपस्थित रहे। प्रतिनिधि
स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वसंसेवकों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 37 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक श्री सुरेन्द्र, जिला प्रचारक श्री लखन, जिला कार्यवाह श्री कामता, खंड संघचालक श्री अशोक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ