|
पिछले दिनों त्रिपुरा के अगरतला में एक स्वयंसेवी संस्था ने समाज में देशभक्ति के संदेश को भरने के लिए 18 अगस्त को भारत माता उत्सव का आयोजन किया था। कार्यक्रम स्थल रविन्द्र सभागार का अपेक्षित शुल्क के साथ भुगतान करके स्थानीय प्रशासन को भी इस कार्यक्रम के बारे में पहले ही अवगत कराया गया। तय दिन पर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई और कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की 6.5 फुट की एक प्रतिमा भी स्थापित की गई। लेकिन अचानक पुलिस ने आयोजकों से कार्यक्रम को जल्दी से जल्दी खत्म कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे मामले ने तूल पकड़ा और प्रशासन ने राजनीतिक दबाव के चलते कार्यक्रम पूरा होने से पहले ही समारोह स्थल की बिजली काट दी। साथ ही कार्यक्रम में आए हुए लोगों के साथ भी बुरा बर्ताव किया। मुख्य आयोजक श्री परंजीत चक्रवर्ती ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसने वामपंथी सरकार की पूर्व नियोजित साजिश को सफल बनाने के लिए ऐसा कार्य किया, ताकि कार्यक्रम को असफल बनाया जा सके। लेकिन हम न तो सरकार और न ही प्रशासन के आगे झुकने वाले हैं।
-प्रतिनिधि
''विद्या भारती विद्यालय राष्ट्र की जरूरत''
जम्मू-कश्मीर प्रांत के उधमपुर जिले के गांव नैनसूं में भारतीय शिक्षा समिति ने विद्यालय प्रारंभ करने के लिए 10 एकड़ जमीन ली है। पिछले 17 अगस्त को पूज्य संत सुुभाष शास्त्री ने यज्ञ करके शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर विद्यालय भवन की नींव रखी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ राष्ट्र भक्ति व मानव सेवा के संस्कार भी देती है। आज इसकी महती आवश्यकता है कि बच्चों का जीवन संस्कार मय बनें विद्या भारती इसे ही पूरा कर रही है। भारतीय शिक्षा समितिं के संगठन मंत्री श्री प्रदीप कुमार ने लोगों को भारतीय शिक्षा समिति तथा विद्या भारती के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री अरुण, सह प्रांत कार्यवाह श्री अश्विनी सहित जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष श्री कविन्द्र गुप्ता, राज्य शिक्षा मंत्री श्रीमती प्रिया सेठी व स्थानीय विधायक श्री दीनानाथ भगत ने भी अपने विचार
व्यक्त किये। -प्रतिनिधि
समरसता पर मंथन
गत 21 अगस्त को राजस्थान के अजमेर में दुर्गावाहिनी की ओर से समरसता और परिवार प्रबोधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय मातृ शक्ति संयोजिका मीनाक्षी ताई पिश्वे उपस्थित थीं। परिवार प्रबोधन विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा परिवार सुख देता है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महिला समन्वय की राष्ट्रीय सह संयोजिका दर्शना ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रांत संयोजिका अभिलाषा यादव, विभाग संयोजिका अल्का गौड़ सहित मातृशक्ति उपस्थित रहीं। मंच संचालन महानगर संयोजिका नाना
शर्मा ने किया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ