|
केंद्र सरकार ने अगले चार साल के दौरान एक करोड़ से अधिक लोगों को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए 12 हजार करोड़ के खर्च के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को मंजूरी दी है। 13 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक में हुए फैसले के अनुसार 60 लाख युवाओं को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाएगा और 40 लाख लोगों को अनौपचारिक स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ओवैसी की पार्टी का पंजीकरण रद्द
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने आयकर नहीं भरने और बही खातों का ऑडिट नहीं कराने को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 'एनआइएमआइएम' का पंजीकरण रद्द कर दिया है। पार्टी को 31 दिसंबर, 2015 तक बही खातों का ऑडिट करके तमाम जानकारी जमा करानी थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इस पर राज्य निर्वाचन आयोग ने ओवैसी सहित 191 स्थानीय दलों का पंजीकरण रद्द कर दिया। इस फैसले के बाद एनआइएमआइएम के प्रत्याशी अपने चुनाव चिन्ह के साथ राज्य में चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
ठुल्ला क्या होता है?
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 'ठुल्ला' शब्द का मतलब स्पष्ट करने को कहा है। न्यायालय ने प्रथमदृष्टया यह माना कि दिल्ली पुलिस के लिए ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री ने अपराध किया है। इस मामले में निचली अदालत ने केजरीवाल के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था, जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी। न्यायालय ने कहा कि केजरीवाल को बताना ही होगा कि आखिर ठुल्ला शब्द का मतलब क्या है?
'पीस' स्कूलों पर शिंकजा:
बंगलादेश ने इस्लामी प्रचारक जाकिर नाइक के 'पीस टीवी' पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ बंगलादेश में 'बंगलादेश पीस' नाम से चल रहे स्कूलों पर भी शिकंजा कस दिया है। सरकार ने खुफिया एजेंसियों को इन स्कूलों की गतिविधियों की पड़ताल के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को ढाका के एक रेस्तरां में 22 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों में से कुछ के नाइक से प्रभावित होने की बात सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है।
गोधरा कांड का फरार आरोपी धरा: गोधरा कांड में 2002 से फरार चल रहे आरोपी इमरान अहमद भटकु को पुलिस ने 14 साल बाद गिरफ्तार किया है। उसे महाराष्ट्र के मालेगांव से पकड़ा गया है। इमरान ने साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में घुसकर कारसेवकों पर पेट्रोल डाला था। इस अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर अयोध्या से लौट रहे कारसेवक थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गोधरा कांड के मुख्य सूत्रधार फारूक मोहम्मद भाणा को भी पिछले महीने ही गिरफ्तार
किया था।
कैराना, मथुरा मामले में केंद्र को सौंपी रिपोर्ट :
राज्यपाल राम नाइक ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को कैराना से हिंदुओं के पलायन और मथुरा के जवाहर बाग पर अवैध कब्जे की रिपोर्ट सौंपी है। पिछले हफ्ते अखिलेश सरकार ने कैराना और मथुरा की रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी, जिसे उन्होंने राष्ट्रपति को भेज दिया था। इसके बाद 13 जुलाई को उन्होंने एक प्रति गृह मंत्री को सौंपी। नाइक ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार की ओर से अवैध कब्जे की जमीन को छुड़ाने की कार्रवाई शुरू हो गई है और मुख्य सचिव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी
गई है।
जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से बचने के लिए हमारी पर्यावरण को आदर देने की संस्कृति को आगे बढ़ाना जरूरी है।
-शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
''''
ध्यान और योग ऊर्जा उत्पादक होते हैं। इन्हें करके हम अपने आप तो मजबूत होते ही हैं, जिन्हें जरूरत है उनके भी काम आते हैं।
-किरण बेदी, राज्यपाल, पुद्दुचेरी
''''
बंगलादेश के साथ ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण समझौता किया गया है। इसके तहत कोयला आधारित 1320 मेगावाट के बिजली संयंत्र का निर्माण किया जाएगा।
-पीयूष गोयल, ऊर्जा मंत्री, स्वतंत्र प्रभार
बंगलादेश की सीमा होगी सील
पूर्वोत्तर राज्यों से लगती बंगलादेश की सीमा को वर्ष 2017 तक सील कर दिया जाएगा। पूर्वोत्तर की 98 प्रतिशत सीमा अन्य देशों के साथ लगती है इसलिए बंगलादेश के अलावा अन्य पड़ोसी देशों की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बंगलादेश की असम तथा मेघालय से लगती स्थानीय सीमा मुद्दों के कारण अब भी खुली है। वहां की सरकारों को स्थानीय मुद्दों को हल करने के लिए कहा गया है।
-किरण रिजिजू, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री
रिपोर्ट का इंतजार
दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के एक न्यायालय में कहा कि उसे देशद्रोह के मामले की जांच के जब्त किए गए जेएनयू के छात्र संघ प्रमुख कन्हैया कुमार के मोबाइल फोन की फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। दरअसल कन्हैया ने मोबाइल फोन और अन्य सामान वापस करने की मांग के लिए याचिका लगाई थी जिसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने न्यायालय को यह जानकारी दी। न्यायालय ने पुलिस को याचिका पर जवाब देने के लिए 26 जुलाई तक का समय दिया है।
कैमरन की जगह थेरेसा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद 13 जुलाई को थेरेसा मे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली। वे मारग्रेट थैचर के बाद प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हैं।
टिप्पणियाँ