|
हिसार : 8 मई को गांव मंगाली आकलान में कस्तूरी देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा मेधावी महिला सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अ.भा. विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नागेश ठाकुर ने कहा कि भारत में पुरातन काल से ही नारी का सम्मान रहा है। नारी शक्ति स्वरूपा है ऐसे में इसे शिक्षित बनाना, संस्कारित एवं संरक्षित करना अनिवार्य है। क्यांेकि महिलाओं के सशक्त हुए बिना किसी भी राष्ट्र का सबल बनना संभव नहीं है।
ट्रस्ट द्वारा छठी से बारहवीं में अव्वल रही बालिकाओं, अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों एवं इलाके की 31 महिला सरपंचों सहित 367 प्रतिभाशाली महिलाओं सहित इस अवसर पर शहीद पवन खटकड़ के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। जी मीडिया समूह के प्रमुख डॉ़ सुभाष चंद्रा ने कहा कि लिंगानुपात में बढ़ते अंतर के कारण हरियाणा के सम्मान को ठेस पहुंची लेकिन अब सरकार द्वारा कन्या भ्रूणहत्या के खिलाफ शुरू की गई मुहिम और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान सराहनीय कदम है।
गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति श्री टंकेश्वर, वाईएमसीए के निदेशक दिनेश अग्रवाल, भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, श्री मंगलराम अत्री, मदन गोयल, सहित अनेक लोगों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनील भारद्वाज, कृष्ण पांचाल, प्रमोद शास्त्री, राम मेहर अत्री एवं जेएनयू छात्र संघ के सचिव सौरभ शर्मा सहित सैकड़ांे गणमान्य व्यक्ति एवं गांववासी उपस्थित रहे। -गणेश दत्त वत्स
आपदा में स्वयंसेवकों की भूमिका अहम
नोएडा : मीडिया नैपुण्य संस्थान में विगत दिनों राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा ने उत्तराखंड आपदा से संबंधित एक सीडी का विमोचन किया। प्रेरणा मीडिया संस्थान के प्रांगण में 'उत्तराखंड में सेवा कायार्ें की एक यात्रा' नाम की सीडी बढ़ते जाना रे, का प्रदर्शन भी किया गया। सीडी उत्तरांचल दैवीय आपदा पीडि़त सहायता समिति और विश्व संवाद केंद्र, देहरादून के तत्वावधान में तैयार की गई है। 47 मिनट की इस फिल्म में, रा.स्व.संघ के कार्यकर्ताओं के सेवा कायार्ें को विस्तार से दर्शाया गया है। उत्तराखंड की दैवीय आपदा ने हजारों परिवार तबाह कर दिये, कई बच्चे अनाथ तो कइयों के परिवार में महज इक्का-दुक्का ही लोग बचे। स्वयंसेवकों ने दिन-रात एक कर पीडि़तों के लिए पुनर्वास और खाने की व्यवस्था की, जिससे जनसामान्य का जीवन वापस पटरी पर लौट सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद श्री आर. के. सिन्हा ने कहा कि, आपदा का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। ऐसी स्थिति में बिना किसी सरकारी सहायता के इतनी बड़ी सेवा, इतनी बड़ी राहत सिर्फ और सिर्फ रा.स्व.संघ के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में कार्यकर्ता ऐसे ही काम करते रहेंगे और देश नई ऊंचाइयों पर पहूंचेगा।
कार्यक्रम में समिति के कार्य को सराहते हुए कई सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। विशिष्ट अतिथि एनडीटीएफ के महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह नेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय की एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. श्रीमती गीता भट्ट, आपदा पीडि़त सहायता समिति के महामंत्री श्री मदन सिंह चौहान, उ.प्र., उत्तराखंड के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, क्षेत्र व्यवस्थापक ललित, प्रेरणा मीडिया संस्थान के प्रमुख सत्यदेव, नोएडा के विधायक विमला बाथम आदि उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ