|
एलपीजी गैस सिलेंडर खत्म होने से पहले ही घंटी बजने लगेगी। इस तकनीक की खोज धनबाद के कोयला खदान में काम करने वाले माइनिंग सरदार श्रीतेश्वर राय ने की है। श्रीतेश्वर इसके पहले भी कई कारनामें कर चुके हैं जैसे सौर ऊर्जा हेलमेट,सौर मोबाइल कवर। इस बार उन्होंने ऐसा सिलेंडर स्टैंड बनाया है जो गैस खत्म होने की सूचना पहले ही दे देगा। गोलकडीह खदान में माइनिंग सरदार श्रीतेश्वर ने प्रत्यावस्थता के सिद्धांत का उपकरण में प्रयोग किया है। सिलेंडर स्टैंड पर पांच स्प्रिंग रखकर उसके उपर लकड़ी की एक प्लेट तथा एक स्प्रिंग बटन लगाई है। सिलेंडर को प्लेट पर रखते ही भार के कारण स्प्रिंग दबती है। कितनी गैस कम होने पर स्प्रिंग कितनी उठती है,इस आकलन के आधार पर एक स्प्रिंग बटन को अलार्म सर्किट के साथ सेट किया जाता है। यानी जब सिलेंडर में तीन-चार दिन की गैस बचेगी तो स्प्रिंग के कारण प्लेट उठेगी और बटन स्प्रिंग भी उठकर अलार्म का सर्किट पूरा करेगी। सर्किट पूरा होते ही अलार्म बजने लगेगा। इस यंत्र में एक मोबाइल का कनेक्शन भी है जो अलार्म बजने तथा स्प्रिंग के एक निश्चित बिंदु पर पहुंचने पर क्रियाशील होगा। मोबाइल में फीड नंबर पर गैस खत्म होने की पूर्व सूचना का संदेश भी जाएगा। अलार्म प्लेट महज 300 रुपये तथा मोबाइल समेत प्लेट बनाने में 15,000 तक की लागत आयेगी। जहां तक श्रीतेश्वर की शिक्षा का सवाल है तो उन्होंने 12 वीं की परीक्षा कला वर्ग से उत्तीर्ण की है।
कई अन्य लोगों की तरह, भारतीयों को भी खुद पर गर्व है। इसलिए वे चीजों को स्वतंत्र रूप से करना चाहते हैं। -एश्टन कार्टर, अमेरिकी रक्षा मंत्री
6,31,290
मामले उत्तर प्रदेश में दस वषों से ज्यादा समय से प्रदेश भर की अदालतों में लंबित हैं।
मुफ्त शिक्षा का प्रयास
आईआईटी में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा दिव्यांग विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। सरकार इन्हें पूर्ण रूप से फीस मुक्त शिक्षा दिये जाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके अलावा देश के आईआईटी में पढ़ने वाले उन सभी विद्यार्थियों को जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम है, फीस में दो तिहाई तक की रियायत दी जाएगी।
-स्मृति ईरानी,मानव संसाधन विकास मंत्री
43 करोड़ लोग मधुमेह से पीडि़त हैं दुनियाभर में।
चले जाना चाहिए
जिन लोगों को भारत में रहकर भी यहां की माटी और संस्कृति से प्रेम नहीं है,उन्हें यहां रहने का अधिकार नहीं है। ऐसे लोंगों को देश छोड़कर चले जाना चाहिए।
-श्री श्री रविशंकर
आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक
पांच 'सी' पर बेवाक राय
5 सी यानी सीबीआई, सीवीसी, कैग, सीआईसी और कोर्ट विकास में बाधक बन रहे हैं। इससे प्रभावी फैसले लेने में परेशानी होती है।
-अनिल स्वरूप
सचिव,कोयला मंत्रालय,भारत सरकार
समाज में अंकुश तथा चेक एंड बैलेंस भी चाहिेए नहीं तो निरंकुशता का खतरा बना रहता है।
-बीएल शर्मा, विशेष सतर्कता आयुक्त,दिल्ली सरकार
भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा में बदलाव की जरूरत है क्योंकि एक खास धारा के लगते ही सीबीसी, सीबीआई तथा कोर्ट की भूमिका शुरू हो जाती है।
-सौरभ चंद्र, पूर्व सचिव, भारत सरकार
एजेंट बनना ठीक नहीं
मेरा मानना है कि वैश्विक सफलता की चाहत रखने वाली कंपनी को अपने कर्मचारियों के प्रति निष्पक्ष रहना चाहिए। लेकिन अधिकांश भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियां वीसा और ग्रीन कार्ड की गारंटी पक्का करती हैें। सारी कवायदें ऐसी हो गईं हैं मानो वो इमिग्रेशन एजेंट हों।
-नारायण मूर्ति, इन्फोसिस के सह संस्थापक
अभी निष्कर्ष ठीक नहीं
अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि पनामा पेपर्स खुलासे में सभी लेन-देन अवैध हैं या वैध। विवरण प्राप्त होने के बाद सभी तरह के मामले सामने आएंगे। इसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकालना ठीक होगा।
-एस.एस. मुंद्रा, डिप्टी गवर्नर,भारतीय रिजर्व बैंक
पनामा पेपर्स खुलासे ने आइसलैंड के प्रधानमंत्री और चिली के ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के मुखिया की कुर्सी छीन ली। मोटी चमड़ी वाले भारतीय अब भी ढुलमुल तर्कों से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। -तुषार गांधी,स्तंभकार
दरअसल भारत में कई भारत हैं। कहीं पर इसकी जय बोलने पर पिटाई होती है,कहीं पर इसकी जय नहीं बोलने पर पिटाई। पिटाई ही इसकी अखंडता का सबसे बड़ा सूचक है।
-राहुल पंडित, लेखक
शराब के लिए 10 साल की कैद,अवैध हथियार रखने पर पांच साल ,3000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुक्सान? वाह नीतीश कुमार।
-ऋषि कपूर,मशहूर अभिनेता
टिप्पणियाँ