|
भारत के सामने कई चुनौतियां हैं, हमें चीजों को सकारात्मक ढंग से लेना चाहिए। भारत का संविधान महान है। यह जोड़ने की ताकत देता है। इसलिए इसका उत्सव होना चाहिए। हमें संविधान के प्रकाश में स्थितियों को देखना होगा। इसके लिए संविधान सभा से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने दीर्घ दृष्टि दिखाई और लोकसभा के साथ राज्यसभा की व्यवस्था की। ताकि कानून जल्दबाजी व भावावेश में न पारित हों।
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
गंदगी सड़कों पर नहीं मन में होती है : महात्मा गांधी के अनुसार स्वच्छ भारत का मतलब स्वच्छ मन, स्वच्छ शरीर और स्वच्छ वातावरण है। भारत में असल गंदगी सड़कों पर नहीं है बल्कि हमारे मन में है। 'उनके' एवं 'हमारे', 'पवित्र' एवं 'अपवित्र' के बीच समाज को विभाजित करने वाले हमारे विचारों को दूर करने की हमारी अनिच्छा में है। -प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
उम्मीद से ज्यादा मिला कश्मीर को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सकारात्मक सोच के साथ सहयोग दे रहे हैं। राज्य के विकास में रुचि लेने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं। यह पहली बार है जब किसी ने 'गुलाम' कश्मीर के शरणार्थियों, छम्ब के शरणार्थियों व जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद प्रभावितों के लिए दो-दो हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया है।
-मुफ्ती मोहम्मद सईद, मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर
बढ़ सकती है सोमनाथ की मुश्किल
घरेलू हिंसा व हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर चल रहे आआपा विधायक सोमनाथ भारती की मुश्किल फिर से बढ़ सकती है। दरअसल उनकी पत्नी लीपिका मित्रा ने सोमनाथ की जमानत रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय की शरण ली है। न्यायमूर्ति पी.एस. तेजी की पीठ ने सोमनाथ व दिल्ली पुलिस को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। मामले की सुनवाई 16 फरवरी 2016 को होगी।
विश्व में सबसे ज्यादा प्रदूषित दिल्ली
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रपट के अनुसार दिल्ली प्रदूषण के कणों की मात्रा 2.5 के साथ विश्व में पहले नंबर पर है। दिल्ली में वाहनों से निकलने वाले धुएं के साथ-साथ धूल भी प्रदूषण को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रदूषण के चलते दिल्ली के अस्पतालों में सांस की बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। एम्स में अस्थमा, ब्रोंकाइटिस समेत सांस की अन्य बीमारियों के प्रतिदिन 20 नए मामले आ रहे हैं।
नहीं पहुंचे वीरभद्र
स्टील मंत्री रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नहीं पहुंचे। दरअसल ईडी ने उन्हें अपनी और परिवार की संपत्तियों, बैंक खातों, बीमा पॉलिसी और अन्य किसी निवेश के साथ-साथ पासपोर्ट की प्रति देने को कहा था लेकिन वीरभद्र सिंह ने विधानसभा का सत्र जारी होने के कारण आने में असमर्थता जताकर आगे की तारीख मांगी है।
साइबर गुटरगूं
मौजूदा राजनीति में सबसे ज्यादा असहिष्णुता तब देखने को मिलती है, जब नरेंद्र मोदी की तुलना राहुल गांधी से की जाती है, जबकि राहुल की एकमात्र योग्यता नेहरू परिवार से संबंध है।
-अशोक पंडित, फिल्मकार
अंतत: हमारे मीडिया और नेताओं को भी यह मानना पड़ा कि चेन्नै में भारी बारिश देश में बढ़ती असहिष्णुता से बड़ा मुद्दा है।
-तवलीन सिंह
वरिष्ठ पत्रकार
बंगाल में वामपंथी शासन के दौरान हजारों लोग मारे गए। केरल मेंे भी हालत गंभीर है। फिर भी वामदलों का दोहरा चरित्र देखिए कि वे असहिष्णुता पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
-धर्मेंद्र प्रधान
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री
इस सप्ताह
चिदंबरम के बेटे की कंपनी पर छापे
पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की कंपनी पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। ईडी व आयकर विभाग ने चेन्नै स्थित दो कंपनियों एडवांटेज स्ट्रेटेजिक कंसल्टिंग व वासन ग्रुप ऑफ कंपनीज के पांच ठिकानों की तलाशी ली। दरअसल आयकर विभाग कंपनी के बही-खाते में हेरफेर के आरोपों और ईडी मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून के तहत जांच कर रहा है।
जेल में ही रहेंगे राजीव गांधी के हत्यारे
सवार्ेच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई को लेकर साफ कर दिया है कि तमिलनाडु सरकार को राजीव गांधी के हत्यारों को माफी देकर रिहा करने का अधिकार नहीं है। न्यायालय ने कहा कि कानून में उम्रकैद का अर्थ दोषी को पूरे जीवनकाल की कैद है। हालांकि उसे राष्ट्रपति और राज्यपाल से माफी मांगने या सजा कम करने की गुहार लगाने का संविधान में मिला अधिकार बना रहेगा।
आफत में विधायक की जान
आआपा के विधायक पंकज पुष्कर ने अपनी ही पार्टी के विधायक नितिन त्यागी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से आवश्यक कार्रवाई व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस संबंध में उनकी तरफ से सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पंकज का आरोप है कि 26 नवंबर को उन्हें सदन के अंदर ही जान से मारने की धमकी दी गई।
टिप्पणियाँ