|
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है। उनका कहना है कि भारत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नजरिया एकदम स्पष्ट है। उन्होंने मोदी को एक ईमानदार व स्पष्ट छवि वाला राजनेता बताते हुए कहा कि मोदी की तथ्यों पर अच्छी पकड़ है। व्हाइट हाउस द्वारा ओबामा का यह बयान जारी किया गया।
बयान में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद हुई मुलाकात में उन्हें इस बात का विश्वास करवाया कि वह न सिर्फ एक ईमानदार राजनेता हैं बल्कि भारत के लिए एक बेहतर प्रधानमंत्री भी हैं। अमरीका के साथ रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए वह लगातार काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पेरिस में चल रहे जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात हुई थी। इस दौरान दोनों की कई मुद्दों पर बातचीत हुई थी। पेरिस में हुई मुलाकात दोनों की छठी मुलाकात थी।
पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा यूरोप
हजारों पाकिस्तानी शरणार्थियों को जल्द ही यूरोप को छोड़ना पड़ेगा। वैध शरणार्थियों को जगह और संसाधन देने के लिए यूरोपीय संघ ने यह फैसला किया है। वहीं पाकिस्तान ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि यह मानवता को अपमानित करने जैसा है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि दूसरे देशों के नागरिकों को पाकिस्तानी बताकर उसके यहां भेजा जा रहा है।
पाकिस्तान के दौरे पर आये शरणार्थियों से जुड़े मामलों के यूरोपीय संघ के आयुक्त दिमित्री अवरामोपॉलस ने कहा कि शरणार्थियों के कारण यूरोप इस समय तनाव की स्थिति में है। इस साल करीब आठ लाख शरणार्थी यूरोप पहुंचे हैं। वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार पाकिस्तानी शरणार्थियों की संख्या काफी कम है, लेकिन इनमें से ज्यादातर यहां अवैध रूप से रह रहे हैं। ऐसे करीब 1 लाख 68 हजार पाकिस्तानियों को 28 देशों का यह संघ पहले ही वतन लौटने का आदेश दे चुका है। ये लोग वर्ष 2004 से वर्ष 2008 के बीच यूरोप में दाखिल हुए थे। हालांकि इनमें से केवल 55 हजार 750 पाकिस्तानियों को ही अभी तक यूरोप से निकाला जा सका है। इस संबंध में यूरोपीय संघ के आयुक्त ने गत 23 नवंबर को पाकिस्तानी गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान से मुलाकात की। खान ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ पाकिस्तानियों को गलत तरीके से आतंकवादी मामलों में संदिग्ध बताकर यूरोप से निकाला गया है। ल्ल
टिप्पणियाँ