|
स्विट्जरलैंड में सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। यदि कोई नहीं मानता है तो उस पर जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। जुर्माना भी थोड़ा-बहुत नहीं, बल्कि 6500 पौंड यानी साढ़े छह लाख रुपए। ये पाबंदी दुकानों, रेस्तराओं और सार्वजनिक स्थानों के लिए लगाई गई है। आतंकवादी हमले के खतरे को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।
स्विट्जरलैंड के तिसिनो प्रांत में नये नियम के तहत ऐसी पाबंदी लगाई गई है। आतंकवादी हमले के खतरे के मद्देनजर सितंबर, 2013 में जनमत संग्रह करवाया गया था। इसके बाद यह पाबंदी लागू की गई है।
स्विट्जरलैंड के तिसिनो प्रांत की स्थानीय सरकार ने जनमत संग्रह को संसद के उस फैसले के बाद मंजूरी दी, जिसमें कहा गया था कि पाबंदी से देश के कानून का उल्लंघन नहीं होगा। संसद में इस प्रस्ताव को पेश करने वाले जियार्जियो गिर्रिघेली ने कहा है कि इसके नतीजे देश के इस्लामिक चरमपंथियों के लिए एक संदेश हैं।
टिप्पणियाँ