|
इन्द्रप्रस्थ विश्व हिन्दू परिषद्, गोरक्षा विभाग द्वारा जनकपुरी स्थित गौडि़या मठ में गोपाष्टमी के पर्व पर गोपूजन, गोविज्ञान प्रदर्शनी व गोमाता की शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने स्व. अशोक सिंहल जी को श्रद्धांजलि तथा दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि गोहत्या के दोषियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान होना चाहिए। यह चिंता की बात है कि देश में गोहत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोग गोसेवा से विमुख हो रहे हैं। लोगों को समझना होगा कि गाय की रक्षा करना एक संस्कृति की रक्षा के समान है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी, गोभक्त चौधरी रणवीर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। गोऋषि 1008 श्रीश्री योगी महाराज ने कार्यक्रम में पधारे गोभक्तों को आशीर्वचन दिया तथा गोभक्त चौधरी रणवीर सिंह को साधुवाद किया जिन्होंने गोशाला हेतु अपना फार्म हाउस दिया है। कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली के महापौर श्री सुभाष आर्य, पश्चिमी दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र गोरक्षा संगठन मंत्री श्री राष्ट्र प्रकाश, इन्द्रप्रस्थ विहिप के दिल्ली प्रान्त संरक्षक श्री महावीर प्रसाद गुप्ता, पश्चिमी विभाग अध्यक्ष श्री गोपाल बिंदल, विभाग मंत्री श्री शान्ति प्रसाद व श्री तहल सिंह नामधारी सहित अनेक गणमान्य गोसेवक एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ