|
हिसार में श्री हनुमत शक्ति जागरण समिति द्वारा स्थानीय सुशीला भवन में छठे संगीतमय श्रीसवालाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के उपकुलपति डा़ टंकेश्वर सचदेवा ने ध्वजारोहण कर पाठ का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सालासरघाम से लाई गई जोत से 108 दीपक जलाए गए। कुलसचिव एम़एस तोरान, डा़ अशोक गर्ग, रामदयाल गोयल, विहिप के प्रांत संगठनमंत्री विवेकानन्द, डा. ़प्रतिमा गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित किया। विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल गोयल, प्रवक्ता विजय शर्मा, कपिल वत्स, दयाप्रकाश सर्राफ व मंत्री रविन्द्र गोयल ने यजमानों का अभिनंदन किया। 5 हजार से अधिक विद्यालयी छात्रों सहित 10 हजार से अधिक साधकों ने इस अनुष्ठान में भाग लिया।प्रत्येक साधक ने प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे के बीच 11बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। समिति की ओर से प्रसाद व नि:शुल्क साहित्य दिया गया।
इस अवसर पर बालाजी महाराज का अटूट भंडारा लगाया गयर। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद्, सेवा भारती, भारत विकास परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम, स्वदेशी जागरण मंच और भारत माता मंदिर ने सेवा से जुडे कायार्े की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
टिप्पणियाँ