|
केरल की एक महिला पत्रकार ने जब मदरसे में पढ़ने के दौरान बचपन में अपने साथियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को फेसबुक पर सार्वजनिक किया तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गर्इं। उनके फेसबुक खाते को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार केरल में एक कट्टरपंथी समूह के क्षेत्रीय अखबार में कार्यरत महिला पत्रकार वी. पी. रेजीना ने फेसबुक खाते पर अपने बचपन की घटना का जिक्र कर दिया। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि कोझीकोड के एक मदरसे में, जहां वह पढ़ने जाती थीं, उन्हें पढ़ाने वाला मौलवी उनके साथी लड़कों के साथ दुर्व्यवहार करता था। मदरसे में गुजरा अपनी कक्षा का पहला दिन वे कभी नहीं भूल पाती हैं। रेजीना ने लिखा है कि जब वे चौथी कक्षा में पहुंचीं तो वहां के मौलवी लड़कियों को भी अपना शिकार बनाने लगे। शाम के समय कक्षा में बिजली नहीं होने पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जाती थी। मौलवियों के ऐसे बर्ताव के कारण कुछ लड़कियों को तो मदरसा तक छोड़ना पड़ गया था।
फेसबुक पर रेजीना द्वारा यह सब लिखे जाने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। फेसबुक पर रेजीना के समर्थन और विरोध में संदेशों की बाढ़ लग गई। उन्हें धमकी मिलने के साथ-साथ फेसबुक पर अपशब्दों का प्रयोग किया जाने लगा। आपत्ति दर्ज कराने के बाद फेसबुक ने उनके खाते को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। धमकी मिलने पर महिला पत्रकार का कहना है कि वे इन सब से नहीं डरतीं क्योंकि उन्होंने सच कहा है और सच्चाई उनके साथ है। प्रतिनिधि
‘धर्मग्रंथों के नाम से चीजें न बेचें’
सर्वोच्च न्यायालय ने अपने एक निर्णय में स्पष्ट कर दिया कि रामायण व अन्य धार्मिक ग्रंथ के नाम पर कोई भी व्यक्ति अपना दावा नहीं कर सकता और न ही धर्मग्रंथों को वस्तुओं पर बिक्री में ट्रेडमार्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल की पीठ ने बिहार के लालबाबू प्रियदर्शी की अपील पर यह निर्णय देते हुए कहा कि रामायण, गुरुग्रंथ साहिब, कुरान या बाइबिल जैसे पवित्र गं्रथों का टेÑडमार्क के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। पीठ ने आगे कहा कि धर्मग्रंथों के नाम पर टेÑडमार्क का प्रयोग करने से धार्मिक भावनाएं भी आहत हो सकती हैं। बिहार के लालबाबू ने ‘रामायण’ शब्द ट्रेडमार्क अगरबत्ती व इत्र बेचने के लिए मांगा था। बौद्धिक संपदा अपीलीय बोर्ड ने अपीलकर्ता के विरुद्ध आदेश दिया था जिसे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। पीठ ने अपने 16 पृष्ठों के निर्णय में कहा कि रामायण शब्द महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखित ग्रंथ का नाम है। हमारे देश में इसे हिन्दुओं का बहुत पवित्र ग्रंथ माना जाता है। इसलिए किसी भी वस्तु के लिए रामायण शब्द का टेÑडमार्क पंजीकरण कराने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सर्वोच्च न्यायालय ने इसी के साथ यह भी कहा कि अगरबत्ती के पैकेटों पर देवी-देवताओं के चित्रों का प्रयोग करना उचित नहीं है क्योंकि पैकेटों पर देवी-देवताओं के फोटो लगाने से स्पष्ट है कि उनके नाम का लाभ उठाया जा रहा है। प्रतिनिधि
कुपवाड़ा-अनंतनाग में 6 आतंकी ढेर
क श्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर हमला कर दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इस दौरान एक जेसीओ सहित चार सैन्यकर्मी घायल हो गए और सेना का तेल भण्डार भी नष्ट हो गया।
गत 25 नवम्बर की तड़के भारतीय नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा में जैश-ए- मोहम्मद के तीन आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर हमला कर दिया। तीनों आतंकवादी सेना के शिविर में प्रवेश कर गए। वहां उन्होंने वाहनों के साथ बारूदी सुरंगें और बम लगाने शुरू कर दिए। तभी जनरेटर कक्ष में उपस्थित तनवीर अहमद शेख ने संदिग्ध लोगों को देखकर शोर मचा दिया। उसे आतंकवादियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिर वहां रखे तेल में आग लगाकर वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। इस बीच एक जेसीओ सहित चार सेनाकर्मी घायल हो गए। आतंकवादियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए हेलीकॉप्टर से कमांडो उतारे गए। अन्य सैनिकों ने बारूदी सुरंगों और आईईडी को हटाना शुरू कर दिया। करीब सात घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनके पास से गे्रेनेड, कारतूस, मैगजीन, जीपीएस, रेडिया सेट और सामग्री बरामद की गई है।
इससे पूर्व गत 23 नवम्बर को अनंतनाग में सेना की तीन आरआर और राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने सूचना मिलने के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए तांत्रेपोरा-सिलगाम आशमुकाम में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों को निकट आता देखकर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। करीब एक घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद सेना तीन आतंकवादियों को मार गिराने में सफल रही। आतंकवादियों की पहचान सरताज अहमद लोन, आदिल अहमद शेख और तनवीर अहमद बट के रूप में की गई है। ये सभी बिजबिहाड़ा के वोपजन, शेख मोहल्ला और बाब मोहल्ला के रहने वाले थे। इनके पास से ग्रेनेड, राइफल, मैगजीन, पिस्तौल, रेडियो सेट, मोबाइल फोन और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।
गत 23 नवम्बर को ही भारतीय सीमा में पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठियों ने प्रवेश करने की कोशिश की जिसे केरल निवासी जवान सुविनेश ने विफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की गोली लगने से सुविनेश घायल हो गये और उपचार के लिए ऊधमपुर ले जाते समय उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रतिनिधि
आर्थिक सुधार थमे तो रुकेगा निवेश
‘ग्लोबल रेटिंग एजेंसी’ मूडीज ने चेताया है कि भारत में आर्थिक सुधारों की गति टूटने पर निवेश बाधित होने की आशंका बन रही है। यदि ऐसा हुआ तो यह भारतीय कंपनियों के लिए शुभ संकेत नहीं होगा। मूडीज ने कहा कि ज्यादातर कंपनियों को देश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा बुनियादी मजबूती और मौद्रिक नीति में नरमी से लाभ होगा। मूडीज के उपाध्यक्ष विकास हालन ने कहा कि मार्च 2016-17 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.5 फीसद रहने की उम्मीद है। निर्माण गतिविधियों में तेजी से कारोबार वृद्धि में व्यापक मदद मिलेगी। इन अनुकूल घरेलू स्थितियों के बावजूद सुधार की गति कम होने पर भारतीय कंपनियों के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है। प्रतिनिधि
आआपा विधायक को भेजा जेल
दिल्ली की एक अदालत ने ‘आआपा’ के विधायक को जेल भेज दिया। विधायक पर दो वर्ष पूर्व उपद्रव करने का आरोप था। विधायक का फर्जी डिग्री मामले में भी नाम आ चुका है। जानकारी के अनुसार मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से विधायक अखिलेश त्रिपाठी को एक पुराने मामले में पुलिस ने 26 नवम्बर को रोहिणी की अदालत में पेश किया। बार-बार बुलाये जाने पर भी विधायक अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। पुलिस ने जब विधायक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया तो वहां से अदालत के आदेश पर विधायक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्ष 2013 में त्रिपाठी के विरुद्ध उपद्रव करने का मामला दर्ज हुआ था। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ