|
आमदी नगर अगासदिया परिसर में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर कई विभूतियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री श्याम बैस ने कहा कि भारत के नए तीर्थ भिलाई में यह नया माता कौशल्या परिसर छत्तीसगढ़ के गौरवशाली इतिहास के लिए किया जा रहा वंदनीय कार्य है। अध्यक्षता दुर्ग के विधायक श्री अरुण वोरा ने की। विशेष अतिथि संत पवन दीवान थे। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र बंछोर, प्रख्यात कलाकार एवं साहित्यकार डॉ. रजनी रजक, कवि पद्मलोचन शर्मा, मुंहफट एवं मीर अली मीर, प्रख्यात कलाकार एवं जनसेवी राजेन्द्र साहू को सम्मानित किया गया।
समाजसेवी श्री खड़ानंद वर्मा को परिसर निर्माण में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ लोककला महोत्सव में दाऊ रामचंद्र देशमुख सम्मान प्राप्त कलाकार महेश वर्मा, प्रख्यात नाट्य कलाकार एवं गायक आर.डी. राव, शिक्षाविद् एवं साहित्यकार लखन लाल आडिल तथा डीपी देशमुख को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के अवसर पर कवियों ने विशेष कविताओं का पाठ किया। समापन के अवसर पर प्रसिद्ध लोकगायिका रजनी रजक द्वारा विशिष्ट गायन प्रस्तुत किया गया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ