|
नोएडा के सैैक्टर 50 स्थित रामाज्ञा स्कूल में छह दिवसीय चेतना शिविर का आयोजन किया गया। शहर की आवोहवा से पूरी तरह अनभिज्ञ दूर गांव लगभग 17 प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कुल 431 बच्चों (253 छात्र, 178 छात्राओं) ने इसमें भाग लिया। सामाजिक संस्था नोएडा लोकमंच ने ऐसे बच्चों को समाज के सामने लाने का बीड़ा उठाया है जो बच्चे आर्थिक तौर पर कमजोर हैं।
दूर गांव-देहात से आए इन बच्चों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि भारत गांव में बसता है। भारत की संस्कृति और संस्कारों की बदौलत आज पूरा विश्व भारत को विश्वगुरु मानने को तैयार है। विभिन्न शिक्षाविद् वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक प्रख्यात पत्रकार, आध्यात्मिक विद्वानों एवं विभिन्न विशेषज्ञों ने छह दिन लगातार अलग-अलग इन बच्चों के साथ बिताए एवं अपने जीवन के अनुभव बांटे। आई.ए.एस. एसोशियेशन ऑफ इण्डिया के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकमंच के अध्यक्ष प्रभा कुमार अध्यक्षता ने की। महासचिव महेश सक्सेना ने सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एमिटी के निदेशक अशोक चौहान. पी.के मिश्रा, प्रधानाचार्य श्वेता, विभा बंसल दीपिका एवं श्रीमती स्नेह लता ने इन बच्चों की छह दिन तक शिक्षा, एवं देखभाल की। संस्कृति मंत्रालय की तरफ से इन बच्चों को अक्षरधाम मन्दिर एवं साइंस सेन्टर देखने का मौका भी मिला। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ