|
दिल्ली में उत्तर पूर्वी जिले के पुरानी सीमापुरी इलाके में शरारती तत्वों ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से प्राचीन मंदिर में स्थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस संबंध मंे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।
जानकारी के मुताबिक गत 12 अगस्त की सुबह पुरानी सीमापुरी स्थित सनलाइट कॉलोनी के महर्षि वाल्मीकि आश्रम के शिव शक्ति मंदिर में पूजा करने गए अमित ने पाया कि संगमरमर द्वारा निर्मित वाल्मीकि, शेरावाली माता और गणेश जी का हाथ खंडित थे। इसके बाद मामले की सूचना दूसरे श्रद्धालुओं को दी गई। फिर विचार-विमर्श कर पुलिस को सूचना दी गई।
मामले की सूचना मिलने पर उत्तर-पूर्वी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहंुच गए। इन दिनों गणेश महात्सव के दौरान गणेश मूर्ति भी मंदिर में रखी हुई है। शिकायतकर्ता अमित के अनुसार कुछ समय पूर्व ही मंदिर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त होने के कारण टूट गया था। इसी मौके का फायदा उठाकर शरारती तत्व गत 11 अगस्त की देर रात मंदिर में घुस गए और उन्होंने मूर्तियों को खंडित कर दिया। इस घटनाक्रम से श्रद्धालुआंे की भावनाएं काफी आहत हुई हैं और उनकी मांग है कि आरोपियांे को अविलंब पकड़ा जाय। यह मंदिर वर्ष 1975 से स्थापित है। ल्ल
टिप्पणियाँ