|
हिन्दू स्वयंसेवक संघ, यू.एस.ए. ने रक्षाबंधन उत्सव को वैश्विक एकता दिवस के रूप में मनाया। देर से प्राप्त एक समाचार के अनुसार 30 अगस्त को अमरीका के कैलिफोर्निया स्थित ईरविन में हिन्दू स्वयंसेवक संघ की नेताजी शाखा ने एक बहुत ही सुन्दर रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और राखी बंधवाई।
कार्यक्रम के मंच पर डॉ. हेडगेवार, श्रीगुरुजी, मौसी जी, ताई जी और भारतमाता के चित्र लगाए गए थे। मध्य में भगवाध्वज था। कार्यक्रम की शुरुआत दैनिक शाखा से हुई। फिर एकता मंत्र, खेल और बौद्धिक सत्र हुए। इसके बाद रक्षाबंधन शुरू हुआ। सबसे पहले भगवाध्वज को राखी बांधी गई। इसके बाद संयुक्त राज्य अमरीका और कैलिफोर्निया के ध्वज को भी राखी बांधी गई। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि, अग्निशमन और पुलिस विभाग के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। हिन्दू स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा इस तरह बनाई थी कि लोगों को कार्यक्रम बहुत ही पसन्द आया। इस अवसर पर ईरविन के संघचालक श्री राजकुमार, श्री रमेश कुमार, श्रीमती आशा शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ