|
26 अगस्त को मेरठ के गुरुकुल प्रभात आश्रम में स्वामी समर्पणानन्द सरस्वती जी के 121 वें जन्मदिवस के अवसर पर 'वैदिक अध्यात्म विज्ञान की सार्वभौमिकता' विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती वन्दना एवं विद्वानों की स्वागत-गीतिका से हुआ। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन के पूर्व सचिव प्रो़ ओमप्रकाश पाण्डेय ने की। संयोजक प्रो़ सोमदेव शतांशु थे। शोधपत्र प्रस्तुत करने वालों में प्रो़ रमेश भारद्वाज, प्रो़ सुरेन्द्र कुमार, डॉ़ रामसुमेरू यादव, डॉ़ विनोद शर्मा, डॉ. जगमोहन, डॉ़ सत्यकेतु, डॉ़ वेदव्रत और डॉ़ सत्यपाल सिंह प्रमुख थे। समर्पणानन्द वैदिक शोध संस्थान के निदेशक डॉ़ मान सिंह ने अभ्यागतों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वैदिक अध्यात्म विज्ञान की सार्वभौमिकता का विस्तृत विवेचन करते हुए गुरुकुल प्रभात आश्रम के कुलाधिपति स्वामी विवेकानन्द जी महाराज ने उसके प्रचार-प्रसार पर बल दिया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ