|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी अमरीका यात्रा के दौरान 27 सितंबर को सिलिकॉन वैली में उनके भाषण को सुनने के लिए 40,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया है।
उल्लेखनीय है कि मोदी के पिछले अमरीकी यात्रा के दौरान न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वायर में हुए अभिनंदन समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया था। इन सब बातों से स्पष्ट है कि मोदी एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता किस कदर बरकरार है यह उनके प्रति लोगों के उत्साह को देखकर साफ नजर आता है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में अभी एक महीने का समय शेष है। ऐसे में आयोजकों को आशा है कि यह संख्या 50 हजार को पार कर सकती है। कार्यक्रम के आयोजक 'इंडो अमरीकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट' के अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के लिए व्यक्तिगत पंजीकरण प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू होगी। -प्रतिनिधि
अजीज हक्कानी वैश्विक आतंकवादी घोषित
अमरीका ने पाकिस्तान स्थित खतरनाक हक्कानी नेटवर्क के शीर्ष नेता अब्दुल अजीज हक्कानी को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने में शामिल होने को लेकर यह फैसला किया है। विशेष रूप से घोषित वैश्विक आतंकवादी की सूची में शामिल किए जाने के बाद अजीज हक्कानी अमरीकी प्रतिबंधों के दायरे में आ गया है। इसके तहत अमरीकी नागरिकों पर उसके साथ कोई भी संबंध रखने पर रोक होगी। अमरीका में यदि उसकी कोई संपत्ति होगी तो वह जब्त कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि अजीज हक्कानी ने अपने भाई बदरुद्दीन हक्कानी की मौत के बाद अल कायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क में नेतृत्व को संभाला था। पिछले वर्ष अगस्त में अमरीका ने अजीज के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर (करीब 33 करोड़ रुपये) का इनाम देने की घोषणा की थी। 26/11 हमले के बाद भी वह आतंकियों की मदद करता रहा था। -प्रतिनिधि
ब्लॉगरों की हत्या के साजिशकर्ता गिरफ्तार
बंगलादेश में अलकायदा से जुड़े प्रतिबंधित इस्लामी कट्टरपंथी संगठन के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में एक ब्रिटिश नागरिक भी है, जिसे इस वर्ष देश में दो प्रमुख ब्लॉगरों की हत्या का साजिशकर्ता बताया जा रहा है। रैपिड एक्शन बटालियन के प्रवक्ता मुफ्ती महमूद खान ने कहा 'हमने अविजीत रॉय और अनंत बिजॉय दास की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।' इनको धानमंडी और नीलखेत से हिरासत में लिया गया।
आरएबी के कानूनी और मीडिया शाखा के उप निदेशक मेजर मकसूदुल आलम ने कहा कि बंगलादेश में जन्मा ब्रिटिश नागरिक तौहिदुर रहमान इन दो हत्याओं का साजिशकर्ता है। उसके अतिरिक्त आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्य सादेक अली और अमीनुल मलिक को गिरफ्तार किया गया है। हमलावरों ने गत फरवरी में 45 वर्षीय रॉय को मौत के घाट उतार दिया था। बंगलादेश में जन्मे अमरीकी नागरिक अविजीत राय की पत्नी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ