|
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसके आनुषांगिक संगठनों ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। सूरत के एक कार्यक्रम में सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत और अगरतला के कार्यक्रम में सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। यहां कुछ कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत है।
सूरत
सूरत में 15 अगस्त को डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने तिरंगा फहराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 1947 को देश को स्वतंत्रता मिली, लेकिन इस स्वतंत्रता का प्रयोजन क्या था? क्यों हम स्वतंत्र होना चाहते थे? हम एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं जिसमें भारतवासियों के त्याग, कर्मशीलता और ज्ञान के आधार पर और उनके हृदय की निर्मलता, शांतिपूर्णता के आधार पर संपूर्ण विश्व समृद्धि की राह पर चले। यह कर्तव्य पूरा करने के लिए भारत को स्वतंत्र रहना, समर्थ होना, सुरक्षित होना और परम वैभव संपन्न बनाना आवश्यक है। आज के दिन हमें इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के मंच पर श्री हिमांशु भाई भट्ट ( अध्यक्ष, डॉ. आंबेडकर वनवासी कल्याण ट्रस्ट), डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया (संघचालक, पश्चिम क्षेत्र, रा.स्व.संघ), श्री सुरेशभाई मास्टर (विभाग संघचालक, सूरत) उपस्थित थे।
अगरतला
उधर सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला स्थित 'सेवाधाम' परिसर में तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर सहसरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबोले, डॉ. कृष्ण गोपाल सहित त्रिपुरा राज्य के अनेक प्रमुख कार्यकर्ता और वहां चल रहे छात्रावास के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अन्य कार्यक्रम
दिल्ली
पाकिस्तान से मजबूरीवश भारत आकर दिल्ली में रहने वाले पाकिस्तानी हिन्दुओं ने भारतीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। दिल्ली के आदर्श नगर स्थित शरणार्थी शिविर में पाकिस्तानी हिन्दुओं ने भारतभक्ति के गीत भी गाए। शिविर में रहने वाले विद्यार्थियों को समाजसेवी केदारनाथ पांडे ने लेखन सामग्री भेंट की। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कथूरिया ने किया।
बोकारो
बोकारो (झारखण्ड) के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (9 डी) और सरस्वती विद्या मंदिर (3 सी) में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किये गए। इन दोनों कार्यक्रमों में छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी भाग लिया।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सचिव मार्कण्डेय पाण्डेय ने झंडोत्तोलन के बाद कहा कि हमने अपने हजारों क्रांतिकारियों के बलिदान के बाद आजादी पाई है। इस आजादी को अक्षुण्ण रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
सरस्वती विद्या मंदिर, 3सी के सचिव सुरेन्द्र उपाध्याय ने विद्यालय प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बी़ एम़ बक्शी ने की।
देहरादून
देहरादून स्थित श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेर कर सबको आनन्द से भर दिया। बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य, नाटक, भाषण आदि विधाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं पूर्व प्रधानाचार्या श्रीमती शान्ति बहुगुणा और विशिष्ट अतिथि थे श्री विनोद उनियाल। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ