|
23 से 29 अगस्त, 2015
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ. नीलिमा प्रधान
मेष-राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ेगा, लेकिन युक्ति से काम लेने पर आप अपने कार्य निकालने में सफल रहेंगे। इस सप्ताह किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी और संबंध प्रगाढ़ बनेंगे। यहां तक कि विरोधी पक्ष भी आपको अधिकार देने कि इच्छा व्यक्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को चुनौती के रूप में कठिन से कठिन कार्य करने को सौंपा जाएगा, आप अपनी वाकपटुता से उसमें सफल रहेंगे।
वृक्ष-कारोबार में आर्थिक लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। कामकाज की दौड़भाग के कारण स्वास्थ्य गड़बड़ व स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा। राजनीतिक व सामाजिक जीवन में समय सारिणी बनाकर चलना हितकर रहेगा। कला-क्रीड़ा के क्षेत्र में लाभ और सम्मान मिलने का योग है। भूमि या मकान खरीदने की भी संभावना है। अध्ययन के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को लाभ मिलेगा और अपने लक्ष्य की पूर्ति करेंगे।
मिथुन-कारोबार में नौकरी में विरोधी पक्ष व्यवधान डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप बुद्धि एवं विवेक से कार्य करें क्योंकि ग्रहों की चाल भी इन दिनों आपके पक्ष में है। राजनीति से जुड़े लोगों की प्रतिष्ठा बढे़गी और वरिष्ठजनों से मैत्री बढ़ेगी। कला-क्रीड़ा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। अध्ययन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष उन्नति और यश मिलेगा। बुजुर्ग लोगांे के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
कर्क-राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग सोच समझकर ही कोई निर्णय करें। किसी भी कार्य को लेकर जल्दबाजी करना उचित नहीं रहेगा। परिजनों को पूरा सहयोग मिलेगा और बड़े-बुजुर्गों की राय लेना हितकर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए विदेश यात्रा का भी योग है। कुछ क्षेत्रों में प्रतिकूलता के कारण मन अशांत रह सकता है और चिड़चिड़ापन भी रहेगा। दूसरे लोगों के साथ नम्रता से पेश आएं।
सिंह-कारोबार में सफलता मिलेगी। इस सप्ताह कुछ समस्याएं उग्र रूप धारण कर आपके सामने आएंगी। ऐसी परिस्थिति में आपको धैर्य से काम करना होगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र के लोगों के समक्ष विरोधी चुनौती खड़ी करेंगे। ये लोग आपका मनोबल तोड़कर प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने का प्रयास करेंगे। यात्रा करते समय सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और बुजुर्गों का ध्यान रखें।
कन्या-निरंतर प्रयासरत रहने से सभी कार्य बनते नजर आएंगे। राजनीतिक क्षेत्र से जुडे़ लोगों के लिए समय की चाल के अनुसार कार्य करना ही उचित रहेगा। कारोबार में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए वरिष्ठों के साथ नम्रता से पेश आना श्रेयस्कर रहेगा। कला-क्रीड़ा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को संघर्ष करना पड़ेगा। न्यायालय से जुड़े मामलों में सावधानी बरतें वरना परेशानी उठानी पड़ सकती है।
तुला-इस सप्ताह आपके लिए अच्छे परिवर्तन व प्रगति के योग बन रहे हैं। राजनीतिक लोगों द्वारा लिए गए निर्णय को सराहा जाएगा। कार्यक्षेत्र में सफलतापूर्वक आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे। सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और नौकरी में वरिष्ठों द्वारा आपके किए गए कार्य को सराहा जाएगा। कारोबार में बनी रुकावट दूर होगी। अध्ययन करने वालों और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
वृश्चिक-राजनीतिक क्षेत्र में आपका निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा। सभी लोगों द्वारा उसका उत्साह के साथ स्वागत किया जाएगा। कारोबार के क्षेत्र में बनी रुकावट दूर होगी। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनकी इच्छा पूरी होगी। सामाजिक योजना में बड़े-बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा और आर्थिक लाभ भी होगा। विदेश यात्रा पर जाने का योग भी बन रहा है। कला-क्रीड़ा से जुड़े लोगों के लिए प्रगति के अवसर बनेंगे।
धनु-राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। सामाजिक क्षेत्र में कारोबार के सुअवसर प्राप्त होंगे। प्रतिष्ठित लोगों से मेलजोल के अवसर बनेंगे। नौकरी में वरिष्ठों का सहयोग प्राप्त होगा और परिवर्तन की आशा बंधेगी। खानपान पर विशेष ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में अचानक कोई परेशानी आने से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
मकरृनौकरी व कारोबार में वरिष्ठजनों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास करने होंगे। अहंकार से दूर रहें, वरना परेशानी हो सकती है। सप्ताह के मध्य में राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अचानक तनाव की स्थिति बन सकती है। अध्ययन से जुड़े लोगों को सफलता हेतु कठिन परिश्रम करना होगा। कारोबार में परिवर्तन की संभावना है। न्यायालय से जुड़े मामलों में सतर्कता बरतनी होगी।
कुंभ-उचित निर्णय लेने से आपकी सभी क्षेत्रों में दक्षता बढ़ेगी। राजनीतिक लोगों का अपने क्षेत्र में वर्चस्व बढे़गा और सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठा बढे़गी। समाज से जुड़ा कोई कारोबार शुरू करने पर बुजुर्ग लोगों का भी सहयोग मिलेगा। कारोबार में मुनाफे की आशा बंधेगी। सप्ताह के मध्य में किसी करीबी मित्र से संबंध बिगड़ने की आशंका रहेगी। कला-क्रीड़ा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को संघर्ष करना होगा।
मीन-राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अचानक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। बड़े-बुजुर्गों की ओर से सहयोग नहीं मिलेगा। संयम बरतें और वाणी पर नियंत्रण रखना ही उचित रहेगा। नौकरी तथा कारोबार में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अध्ययन के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी होगी। न्यायालय से जुड़े मामलों में सतर्क रहें वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है।
टिप्पणियाँ