|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे श्री सीताराम केदिलाय (अब सन्त सीताराम) ने अपनी भारत परिक्रमा यात्रा के दौरान अब तक 1090 दिन में 15000 किलोमीटर की यात्रा तय कर ली है। 3 अगस्त को उनकी यात्रा पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के नालोंगीबारी गांव पहुंची। उनकी यात्रा 1 अप्रैल, 2015 को असम राज्य में पहुंची थी। असम के अनेक गांवों से होती हुई यह यात्रा मेघालय पहंुची थी। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश के सैकड़ों गांवों में भी सन्त सीताराम गए और लोगों को अपनी संस्कृति और जल, जंगल और जमीन के लिए जागरूक किया।
उल्लेखनीय है कि यह यात्रा 9 अगस्त, 2012 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। अपनी यात्रा के दौरान 68 वर्षीय सन्त सीताराम ने
अब तक 17 राज्यों के 1200 गांवों की यात्रा कर ली है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ