|
गत 17 मई को मुरादाबाद में देवर्षि नारद जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पाञ्चजन्य के सहयोगी संपादक श्री आलोक गोस्वामी ने नारद जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज में नारद जी की छवि को हास्यास्पद दिखाया जाता है, लेकिन यह छवि बेहद भाम्रक और गलत है। यह उनके प्रकाण्ड पांडित्य एवं विराट व्यक्तित्व के साथ अन्याय है।
उन्होंने पत्रकारांे से निवेदन किया कि कोई भी समाचार लिखने से पहले तथ्यों को जानना-समझना आवश्यक होता है। केवल कही-सुनी बातों के आधार पर समाचार लिखना एक गलत चलन है। यह पत्रकारिता नहीं है। चीजों का अनुभव लेकर सत्यता की जांच-परख करके ही संवाद प्रेषित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष एम.आई.टी के ट्रस्टी श्री यशपाल गुप्ता ने कहा कि हमारे देश के युवा नारद जी की तरह कुशाग्र बुद्धि वाले बनें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार श्री एम.के.पूर्वी, हिन्दुस्तान के पत्रकार माधव शर्मा और जागरण के रितेश द्विवेदी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख श्री पवन जैन और श्री अनुपेन्द्र सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ