|
31 मई-6 जून, 2015
ज्योतिष महामहोपाध्याय सौ.नीलिमा प्रधान
मेष- सप्ताह के अंत में परिवार की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। कारोबार को लेकर नई आशा बंधेगी। आंखों के उपचार को लेकर और यात्रा करते समय सावधानी बरतें। नौकरी में आपके विरुद्ध कोई गलत कदम उठाया जा सकता है। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे। मानसिक कष्ट हो सकता है।
वृष-नौकरी व कारोबार में निरंतर प्रयास से कठिनाइयां दूर हो सकती हैं। स्वभाव में किसी कारण से चिड़चिड़ापन आ सकता है। इसके लिए प्रेम और नम्रता से पेश आएं। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में मामूली तनाव हो सकता है। घरेलू समस्याओं में समझौता करना पड़ सकता है। कला क्षेत्र में विशेष यश मिलेगा।
मिथुन-गलत मार्ग पर चलकर कामयाबी जल्द मिल सकती है, लेकिन यह रास्ता आगे नुकसान की ओर लेकर जाता है। सभी क्षेत्र में सावधानीपूर्ण निर्णय लें। राजनीतिक कार्य में किसी को डराने-धमकाने का प्रयास न करें। ऐसा करने से विशेष लाभ होने वाला नहीं है। नौकरी में वरिष्ठों के साथ सही व्यवहार करें।
कर्क-सभी क्षेत्रों में प्रगति के अवसर मिलेंगे। विद्यार्थी वर्ग के लिए अनुकूल समय है। परिश्रम करने से कारोबार में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। सप्ताह के अंत में परिवार में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। नये लोगों से परिचय होने पर कोई भी निर्णय करने में जल्दबाजी करने से बचें। अविवाहितों के लिए विवाह का योग है।
सिंह-ग्रहों की स्थिति पूरी तरह से आपके पक्ष में नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। कड़ी मेहनत और समाज उपयोगी कार्य करना ही उचित रहेगा। कारोबार में उचित अवसर मिलेंगे। वरिष्ठों के साथ बातचीत बढ़ेगी। शनिवार के दिन राजनीतिक लोगों को दोषारोपण का सामना करना पड़ सकता है।
कन्या-सभी क्षेत्रों में बनी रुकावट दूर होगी। किसी को उधार दी रकम वसूल करने का उचित समय है। नये कारोबार की रूपरेखा बन सकती है। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में मान और प्रतिष्ठा बढे़गी। ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है, ऐसे में समय को व्यर्थ न जाने दें। नौकरी में प्रगति होगी। व्यापार के लिए उचित समय है।
तुला-सभी क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। शनि की साढ़ेसाती की तीसरी ढैय्या चल रही है। ऐसे में आपके विरुद्ध षड्यंत्र भी रचा जा सकता है। राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में लोग परेशानी का कारण बनेंगे। इस समय आत्मनिरीक्षण और दूसरों का परीक्षण करने वाला समय चल रहा है। यात्रा करते समय सावधानी बरतें।
वृश्चिक-राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में लोग आपका मनोबल तोड़ने का प्रयास करेंगे। दबदबा रखने वाले या बुजुर्ग लोग आपको बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। मंगलवार व बुधवार के दिन शांति और संयम से समस्या का हल निकल सकता है। खानपान में रुचि बढे़गी, स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कारोबार व व्यापार में आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
धनु-ग्रहों की स्थिति आपके साथ है और उसका पूरा लाभ उठाने का प्रयास करें। नये-नये लोगों से संबंध बनेंगे और पुराने लोग भी मैत्री बढ़ाएंगे। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में वरिष्ठ लोग आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। नौकरी में तरक्की होगी।
मकर-इस सप्ताह नये अनुभव और घटित होने वाली घटना से मन अस्थिर रहेगा। नये या अपरिचित व्यक्ति से मित्रता में जल्दबाजी करना या किसी प्रकार का व्यवहार करना खतरनाक साबित हो सकता है। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में कार्य करते हुए नम्रता एवं संयम से काम लें।
कुंभ-इस सप्ताह जो भी महत्वपूर्ण कार्य हों उन्हें निपटा लें। दौड़भाग के कारण इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कुछ ढीला रह सकता है। सभी क्षेत्रों में प्रगति के अवसर मिलेंगे और कारोबार में वृद्धि होगी। पुराना कर्ज वसूल करने के लिए उत्तम समय रहेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
टिप्पणियाँ